Delhi Crime: भतीजी को डांटना चाचा को पड़ा भारी, भतीजे ने चाकू से कर दी हत्या
दिल्ली में युवक की चाकू गोदकर हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder News: नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक भतीजे ने अपने चाचा पर चाकू से वार करके उनकी हत्या कर दी। हालांकि इसकी पीछे की वजह जान हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, हत्या के पीछे की वजह से सिर्फ यह थी चाचा ने अपनी भतीजी को किसी बात को लेकर डांट दिया था। भतीजी ने अपने भाई से इसकी शिकायत की, जिसके बाद भाई ने मौके पर पहुंचकर चाचा को मौत के घाट उतार दिया।
यह घटना सोमवार रात की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, क्राइम और एफएसएल टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए।
मामूली विवाद में की हत्या
दिल्ली पुलिस के अनुसार, सोमवार (18 अगस्त) की रात करीब 8 बजे नंद नगरी थाने में सूचना मिली कि जी-ब्लॉक, सुंदर नगरी में एक शख्स पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, तो पता चला कि घायल व्यक्ति को परिजन अस्पताल लेकर गए थे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मुन्नी लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस की जांच में खुलासा
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि घरेलू विवाद के कारण आरोपी ने अपने चाचा की हत्या की है। पुलिस के मुताबिक, मृतक ने अपनी नाबालिग भतीजी को किसी मामूली बात पर डांट लगा दी थी। इस पर नाराज भतीजी ने अपने भाई से शिकायत कर दी, जिसके बाद उसका भाई गुस्से में चाचा के पास पहुंचा। आरोपी ने अपने चाचा से कहासुनी के बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी का क्राइम रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
