Delhi Crime: नरेला में पिता बना हैवान, 10 साल के बेटे का घोंट दिया गला, क्या वजह?
दिल्ली के नरेला में पिता ने की बेटे की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Crime News: दिल्ली के नरेला इलाके में एक पिता ने अपने 10 साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। मंगलवार देर शाम को नरेला थाना क्षेत्र के ओम विहार कॉलोनी में मासूम लड़के का शव पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बच्चे की मां कोमल का आरोपी है कि उसके अलग रह रहे पति नरेंद्र ने बेटे की हत्या की बात स्वीकार की है। मृतक बच्चे की पहचान 10 साल के वंश के रूप में कई गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी नरेंद्र को नशे की लत थी। वह अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था, जिसकी वजह से उसकी पत्नी बच्चों के साथ अलग रह रही थी। इसकी वजह से नरेंद्र काफी गुस्से में रहता था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि नरेंद्र पहले भी कई बार बच्चों को जान से मारने की धमकी दे चुका था।
बच्चे को स्कूल से ले गया था आरोपी
परिजनों ने बताया कि वंश इलाके के ही एक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। मंगलवार की सुबह अपने घर से स्कूल के लिए गया था, लेकिन छुट्टी होने पर आरोपी नरेंद्र वंश को आइसक्रीम के बहाने से घर ले गया। वहां पर उसने गला घोंटकर वंश की हत्या कर दी, जिसके बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद से मृतक की मां को रोक-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी ने फोन कर खुद दी जानकारी
मृतक की मां कोमल ने बताया कि मंगलवार को वंश अपने स्कूल गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। सभी लोग वंश का पता लगाने में जुट गए। इसी बीच कोमल को उसके पति नरेंद्र ने किसी अनजान नंबर से कॉल किया और बताया कि उसने बच्चे की हत्या कर दी है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने वंश को मृत पाया।
पुलिस कर रही आरोपी को तलाश
पुलिस ने वंश की मां के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, आरोपित नरेंद्र नरेला के बांकनेर गांव स्थित ओम विहार कॉलोनी का रहने वाला है, जो कि प्लंबर का काम करता है।
