Delhi Murder Case: बारात में नोट उठाना पड़ा भारी... 14 साल के मासूम को लगी गोली, CISF जवान अरेस्ट

14-year-old innocent murdered in Delhi
X

दिल्ली में 14 साल के मासूम की हत्या

राजधानी दिल्ली में एक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 14 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बच्चा बारात में बिखरे गए पैसे को उठा रहा था।

Delhi Murder Case: दिल्ली के मानसरोवर पार्क में वाले इलाके में शादी समारोह के दौरान लोग दूल्हे पर नोट उड़ा रहे थे। इस बीच पड़ोस में ही रहने वाला 14 साल का लड़का अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और गिरे नोट को उठाने लगा। तभी CISF के जवान मदन गोपाल तिवारी ने अपनी पिस्टल निकाली और उस 14 साल के मासूम के सिर में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी जवान मौके से फरार हो गया।

घायल बच्चे को गंभीर हालत में डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मानसरोवर पार्क पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। रविवार सुबह को आरोपी मदन गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी उम्र में 41 साल बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दूल्हे की बुआ का बेटा है, जो फिलहाल कानपुर में तैनात था।

विशेष टीम का गठन

डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, 29 नवंबर की रात को पुलिस को सूचना मिली कि मानसरोवर पार्क के कम्युनिटी सेंटर में 14 वर्षीय बच्चे को गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और साथ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस को पूछताछ करने पर पता चला कि लड़के को घुड़चढ़ी के दौरान गोली मारी गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

आरोपी यूपी इटावा का रहने वाला

पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी यूपी के इटावा जिले का रहने वाला है। वह साल 2006 में एक कॉन्स्टेबल के रूप में CISF में भर्ती हुआ था। फिलहाल वह कानपुर में हेड-कांस्टेबल के पद पर तैनात था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 घंटे के अंदर आरोपी मदन गोपाल तिवारी उसके निज निवास गांव भरथना से गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल को भी जब्त कर लिया है।

झुग्गी-झोपड़ियों में रहता था मृतक

मृतक अपने परिवार के साथ नत्थू कॉलोनी की झुग्गियों में रहता था। उसके परिवार में माता-पिता और उसके दो भाई हैं। मृतक के पिता का कहना कि उनका बेटा पढ़ाई नहीं करता था। वह परचून की दुकान पर काम करता था। वह शनिवार को अपने दोस्तों के साथ मानसरोवर पार्क में खाना खाने के लालच से गया था। जहां रात करीब रात 10 बजे घुड़चढ़ी के दौरान नाचते हुए लोग रुपये उड़ा रहे थे। पीड़ित उन्हीं पैसों को उठा रहा था। इस बीच CISF के एक जवान ने उसके सिर में गोली मार दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story