Delhi Crime Branch: रोहिणी में गोदाम और फैक्ट्री पर छापा, पॉपुलर ब्रांड के नाम से बना रहे थे नकली सामान

Delhi crime branch raid
X

क्राइम ब्रांच ने रोहिणी में की छापेमारी। 

दिल्ली के रोहिणी में क्राइम ब्रांच ने गोदाम फैक्ट्री पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Delhi crime branch raid: दिल्ली के रोहिणी इलाके में क्राइम ब्रांच ने एक गोदाम और एक फैक्ट्री पर छापेमारी की है। पुलिस ने पाया कि इस गोदाम में नामचीन कंपनियों के नाम पर नकली सामान पड़ा था। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

तीनों आरोपियों की पहचान

पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान गोदाम के मालिक अंकित मित्तल, हैप्पी गोयल और नरेश सिंह के तौर पर की है। जानकारी के मुताबिक, इस गोदाम और फैक्ट्री के अंदर बड़े ब्रांड और नामचीन कंपनियों के नाम पर बना नकली सामान भरा हुआ था। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

टीम ने ऐसे किया खुलासा

अधिकारी ने बताया कि नामचीन कंपनियों के लिए काम करने वाले एक कर्मचारी ने उन्हें इसकी शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उनकी कंपनी का नाम इस्तेमाल करके दिल्ली के रोहिणी में नकली सामान बनाकर उसको सप्लाई किया जा रहा है। मामले की सूचना पाते ही अधिकारियों ने क्राइम टीम को उस कर्मचारी के साथ रेड के लिए भेजा।

क्राइम ब्रांच की टीम रोहिणी सेक्टर-16 में उस गोदाम पर पहुंची और रेड की। पुलिस ने यहां से 5,220 साबुन, 1,194 ऑल आउट के रिफिल और 50 बोतल हिट स्प्रे बरामद किए। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी के पास कोई लाइसेंस नहीं है। वह ब्रांड का नाम इस्तेमाल कर नकली सामान बनाता और बेचता है।

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ में नकली सामान बनाने और सप्लाई करने वाले लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही ये माल कहां सप्लाई किया जाता था, इसके बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story