Delhi Corona Death: दिल्ली में डरा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 2 महिलाओं की मौत, कितने एक्टिव मामले?

2 women died of corona in Delhi
X

दिल्ली में कोरोना से 2 महिलाओं की मौत।

Delhi Covid Death: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कुल 12 नए मामले सामने आए हैं। पढ़ें अपडेट...

Delhi Covid Death: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। राजधानी के अंदर पिछले 24 घंटे में 2 महिलाओं की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही दिल्ली में इस साल 1 जनवरी से लेकर अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 15 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय की वेबसाइट मुताबिक, इनमें एक 67 वर्षीय महिला HTN, किडनी रोग, कोविड निमोनिया और रिफ्रैक्टरी सेप्टिक शॉक बीमारियों से पीड़ित थी। वहीं, दूसरी महिला की उम्र 74 साल थी, जो CAD, रुमेटाइड आर्थराइटिस, LRTI, एमओडीएस के साथ सेप्टिक शॉक जैसी बीमारियों से पीड़ित थी।

इसके अलावा दिल्ली के अंदर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके चलते कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 632 हो गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आई थी। अब फिर से कोरोना के मामले बढ़ते दिखाई दिख रहे हैं।

बीते बुधवार को 1 बुजुर्ग की हुई थी मौत
बता दें कि बीते बुधवार को दिल्ली में कोरोना से एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। वह बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित होने के साथ ही कार्सिनोमा ओरल कैविटी (मुंह का कैंसर), एक्यूट किडनी इंजरी सहित एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम जैसी बीमारियों से जूझ रहा था। वहीं, बुधवार तक दिल्ली में कुल 60 नए मामले सामने आए थे।

देश में कम हुए कोरोना के एक्टिव केस
भारत में कोरोना के मामलों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय के मुताबिक, पूरे देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5,976 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 3 लोगों को मौत हुई, जिसमें दिल्ली के 2 महिलाएं और केरल का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, कुल 40 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि इस साल 1 जनवरी से लेकर अब तक पूरे देश में कुल 116 लोगों की मौत हो चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story