Delhi Covid Cases: दिल्ली में बढ़ा कोरोना का खतरा, चपेट में 672 लोग, मृतकों की संख्या पहुंची 11

Delhi Covid Cases: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले लोगों को डराने लगे हैं। भले ही इस बार वायरस पहले की तरह गंभीर न हो, लेकिन फिर भी इसके आंकड़े चिंताजनक हैं। 15 जून को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में कुल 7383 कोविड केस दर्ज किए गए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के कुल 672 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को एक ही दिन में तीन लोगों की जान गई है। ऐसा पहली बार हुआ है। अब तक जितने लोगों की जान गई है, वो अलग-अलग दिन गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि जो लोग पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन लोगों को कोरोना वायरस से अधिक खतरा है। वहीं राहत की बात ये है कि पिछले 3 दिनों में कोरोना के एक्टिव केसेस में कमी आई है।
शनिवार को सक्रिय मरीज घटकर 672 रह गए। हालांकि बीते 24 घंटों में कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ। वहीं 212 लोग ठीकर होकर वापस अपने घर लौट गए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक कुल 1960 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 11 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना के मामलों में दिल्ली दूसरे नंबर पर है।
बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट अन्य वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है, लेकिन ये पहले की तरह घातक नहीं है। हालांकि ये वेरिएंट बुजुर्ग लोगों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए ज्यादा जोखिम भरा है।
कोराना के लक्षण
- ठंड लगना और बुखार आना
- सूखा खांसी
- गले में दर्द, खराश, आवाज में बदलाव
- शरीर में और सिर में दर्द
- सांस लेने में दिक्कत
- स्वाद और गंध कम आना
अगर आप भी इन समस्याओं को महसूस कर रहे हैं, तो घबराएं नहीं, डॉक्टर से परामर्श करें। इस बार ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं। इसलिए डरें नहीं और सतर्क रहकर कोरोना के समय के नियमों का पालन करें।
