Delhi Corona Cases-Death: दिल्ली में कोरोना से 22 वर्षीय लड़की की मौत, पिछले 24 घंटे में 47 नए केस, जानिए ताजा हाल

Delhi Covid-19 Cases
X

दिल्ली कोविड-19 अपडेट

Delhi Corona Cases: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली में कोरोना से पीड़ित एक 22 साल की लड़की की मौत हो गई।

Delhi Covid-19 Cases: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से पीड़ित एक 22 साल की लड़की की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, उन्हें पहले से फेफड़े की बीमारी थी। वहीं, दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 483 हो गए हैं, जबकि पूरे देश में कोरोना मामलों की संख्या 3,941 पहुंच गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में 1-1 मामले शामिल हैं।

दिल्ली में कोरोना से 4 की मौत

राजधानी दिल्ली के अंदर कोरोना रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है। दिल्ली में अभी तक करीब 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। साथ ही कोरोना के मामलों की संख्या 500 के पास पहुंच गई है। वहीं, केरल राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा पीड़ित है। वहां पर कोरोना वायरस के 1,435 एक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना से जुड़े मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, 22 मई को देश में सिर्फ 257 एक्टिव मामले थे, जो कि 26 मई को बढ़कर 1,010 पहुंच गए थे। इसके बाद बीते शनिवार तक कोरोना के मामले बढ़कर 3,395 हो गए।

नोएडा में भी आए 14 नए मामले

दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। नोएडा में पिछले दिन 14 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही शहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 57 पहुंच चुकी है। इनमें 30 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल हैं। सभी मरीजों को होम आइसेलेशन में रखा गया है।

वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक जो भी मामले आए हैं, उनमें खांसी, बुखार और जुखाम जैसे सामान्य लक्षण हैं। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें सावधानी बरतनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story