Delhi Covid Death: दिल्ली में कोरोना से 1 और व्यक्ति ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या पहुंची 12, कितने केस?

Delhi Corona Case Covid-19 Cases In Delhi, NCR Corona
X

दिल्ली कोरोना केस अपडेट।

Delhi Covid Death: दिल्ली के अंदर बीते 24 घंटे में एक और कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई हैं। जानें लेटेस्ट अपडेट...

Delhi Covid Death: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से एक 67 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, उस व्यक्ति को मेटास्टेटिक कार्सिनोमा (कैंसर), कई कीमोथेरेपी चक्रों के बाद, सांस लेने में समस्या और निमोनिया जैसी बीमारियां थीं। इस साल दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों को संख्या 12 पहुंच हो गई है। वहीं, कुल मरीजों की संख्या में गिरावट हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने नहीं है। अच्छी बात यह है कि इस दौरान 158 मरीज ठीक भी हुए हैं।

दिल्ली में अभी कोरानो के कुल 649 एक्टिव केस हैं। बता दें कि बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली के अंदर 3 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी थी। उनमें एक 83 साल की बुजुर्ग महिला भी शामिल है। बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा है। हालांकि फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत है।

देश में कोरोना के कुल मामले 7000 के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों को संख्या 7264 पहुंच चुकी है, जबकि कुल 11 लोगों को मौत हुई है। केरल कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहां पर कोरोना के कुल 1,920 एक्टिव मामले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे के अंदर केरल में 7 लोगों को कोरोना से मौत हो गई है। इसके अलावा दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में 1-1 मौतें हुई हैं। हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले देश के अंदर कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है।

नोएडा में कोरोना से राहत
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना से राहत मिली है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर के अंदर 20 दिनों में 354 मामले सामने आए। इनमें से 282 मरीजों ने सावधानी बरतते हुए कोरोना से जंग जीत ली है। इसके अलावा अन्य मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं। हालांकि फिर भी आपको बचाव करने की जरूरत है। कहीं भी बाहर जाने से पहले मास्क जरूर पहनें और साफ-सफाई का ध्यान रखें। अपने हाथों को सैनेटाइज करें और कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story