'Pure Politics': दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों को किसने उजाड़ा? देवेंद्र यादव ने केजरीवाल से 10 सवालों का मांगा जवाब

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से 10 सवालों का मांगा जवाब।
दिल्ली में अवैध झुग्गी-झोपड़ियों पर चल रहे बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को स्पष्ट चुनौती दी कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन को संबोधित करते हुए लोगों को शपथ दिलाई कि भविष्य में कभी भी भाजपा के लिए वोट नहीं करना है। खास बात है कि गोपाल राय ने तो यहां तक चेतावनी दे दी कि अगर बुलडोजर एक्शन नहीं रूका तो प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लेंगे। बीजेपी ने इसे आप की नक्सली मानसिकता बताया है। बहरहाल, आप और बीजेपी के बीच इस सियासी जंग में कांग्रेस भी कूद गई है।
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झुग्गी झोपड़ियों पर चलाए जा रहे बुलडोजर को लेकर आम आदमी पार्टी की सहानुभूति दोहरे रवैये को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में झुग्गी झोपड़ियों पर बुलडोजर चल रहा था, उस वक्त केजरीवाल कहां थे? उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अपने पापों का प्रायश्चित करने के साथ ही कुछ सवालों का जवाब भी देना चाहिए। उन्होंने दस सवाल पूछे। कहा कि इन सवालों का सीधा और ईमानदार जवाब देना चाहिए। अगर जवाब नहीं मिलता तो स्पष्ट हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी भी भाजपा की तरह झुग्गीवासियों को उजाड़ने की साजिश में बराबर की भागीदार है।
कांग्रेस ने पूछे ये दस सवाल
- पहला सवाल- क्या यह सच नहीं कि 8 मई 2021 को केजरीवाल ने बतौर मुख्यमंत्री झुग्गी हटाओ योजना को मंजूरी दी थी?
- दूसरा सवाल- क्या 15 सितंबर 2021 को तत्कालीन मंत्री सत्येंद्र जैन ने जहां झुग्गी वहां मकान योजना को बंद करने की घोषणा की थी?
- तीसरा सवाल- क्या केजरीवाल ने झुग्गीवासियों से वोट लेकर अपने लिए शीशमहल नहीं बनवाया?
- चौथा सवाल- दिल्ली में हजारों लोगों को बेघर कर दिया गया, लेकिन तीन बार के सीएम केजरीवाल आज तक एक बार भी झुग्गीवासियों से मिलने क्यों नहीं गए?
- पांचवां सवाल- कांग्रेस की राजीव रत्न आवास योजना के 45 हजार फ्लैट्स सिर्फ राजनीतिक द्वेष के कारण खंडहर में तब्दील होने दिया?
- छठा सवाल- क्या यह सच नहीं है कि केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में झुग्गीवासियों के लिए एक भी नया फ्लैट नहीं बनवाया?
- सातवां सवाल- क्या केजरीवाल सरकार ने कोर्ट मे हलफनामा देकर कहा कि झुग्गी टूटने की स्थिति में मकान नहीं देगी?
- आठवां सवाल- कांग्रेस ने जब सुप्रीम कोर्ट में जाकर झुग्गीवासियों की लड़ाई लड़ी, तो किसके इशारे पर आप के किसी नेता ने पहल क्यों नहीं की?
- नौंवा सवाल- दिल्ली विधानसभा में हर मुद्दे पर प्रस्ताव लाने वाले केजरीवाल सरकार ने झुग्गियों को बचाने के लिए कोई प्रस्ताव लेकर क्यों नहीं आए?
- दसवां सवाल- झुग्गीवासियों का जीवन नरक बनाने वाले केजरीवाल कब सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे और कब घड़ियाली आंसू बहाने की बजाए सच्चा प्रायश्चित करेंगे?
वीरेंद्र सचदेवा ने भी किया पलटवार
भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने भी जंतर मंतर पर आप के प्रदर्शन को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने और अपने भ्रष्ट नेताओं के भ्रष्टाचार के मामलों पर से ध्यान हटाने के लिए झुग्गीवालों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल को झुग्गीवासियों की इतनी चिंता होती तो दिल्ली से भागते क्यों। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर
