CM Shri School Admission: दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में कैसे होगा दाखिला, क्या है प्रोसेस, पढ़ें डिटेल्स

CM Shri School Admission
X

दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में एडमिशनल के लिए आवेदन शुरू।

CM Shri School Admission: दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में दाखिले के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन आखिरी तारीख 15 अगस्त है। नीचे पढ़ें सारी डिटेल्स...

CM Shri School Admission: दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में दाखिले के लिए 30 जुलाई यानी बुधवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। दिल्ली सरकार के 70 में से 33 सीएम श्री स्कूलों में इस नए सत्र से पढ़ाई शुरू की जाएगी। सीएम श्री स्कूलों में 6 से लेकर 8वीं की तक कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

दिल्ली के इन स्कूलों में जो छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 15 अगस्त, 2025 है। यहां नीचे पढ़ें दाखिले और आवेदन से जुड़ी सारी डिटेल्स...

कब होगा एंट्रेंस एग्जाम?

दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, जो 30 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त को दे दिए जाएंगे। इस एग्जाम में छात्रों को 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय के अनुसार, इस परीक्षा का रिजस्ट 10 सितंबर को जारी किया जाएगा और 15 सितंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

क्या होगा एग्जाम का पैटर्न?

एग्जाम में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, जो पूरे 100 नंबर के होंगे। प्रश्न पत्र ओएमआर पर आधारित होगा, जिसमें निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा के लिए कुल 150 मिनट यानी ढाई घंटे के समय दिया जाएगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अंकों में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।

क्या है दाखिले की योग्यता?

दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में एडमिशन के लिएd सिर्फ वे छात्र योग्य होंगे, जो दिल्ली के ही रहने वाले हैं। साथ ही दिल्ली के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षा निदेशालय के अनुसार, सीएम श्री स्कूलों में 50 फीसदी सीटें उन छात्रों के लिए रिजर्व हैं, जो मौजूदा समय में दिल्ली के सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 6, 7, और 8वीं में नामांकित हैं। सीएम श्री स्कूलों में दाखिले के लिए सिर्फ वे छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकते हैं, जो कक्षा 6, 7, और 8वीं में आवेदन के पात्र होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story