Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को मजबूत करेगी सरकार, ट्रांसपोर्ट बजट में 60 प्रतिशत राशि का ऐलान

Delhi News Hindi
X

मेट्रो नेटवर्क और लास्ट माइल कनेक्टिविटी मजबूत करेगी दिल्ली सरकार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Metro: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने मेट्रो नेटवर्क और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने का फैसला लिया है।

Delhi Metro: दिल्ली सरकार प्रदूषण लेकर सख्ती कर रही है, इसके बावजूद भी प्रदूषण की स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में सरकार का कहना है कि राजधानी के प्रदूषण को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के लिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था खासतौर से दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क को मजबूत करने के अलावा लास्ट माइल कनेक्टिविटी तक पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुताबिक, भाजपा सरकार का कहन है कि परिवहन विभाग को बेहतर करने के लिए मौजूदा बजट में 60 प्रतिशत से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया गया है। इस बजट में दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए भी धनराशि रखी गई है, ताकि मौजूदा परियोजना में किसी तरह की कोई परेशानी न आए।

रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि सरकार दिल्ली मेट्रो की पुरानी देनदारियों को भी अदा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने परिवहन व्यवस्था को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है, अगर उन्होंने पहले ही ठोस कदम उठा लिए होते तो आज यह स्थिति नहीं होती।

वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन गंभीर

प्रदूषण के लिए सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट और दूसरी सरकारी और शोध-आधारित स्रोतों के मुताबिक दिल्ली का पर्यावरण खराब होने, और प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने का मुख्य कारण वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन है। पॉल्यूशन को रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन सिस्टम को मजबूत करना बहुत जरूरी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story