Delhi: दिल्ली में DTC इलेक्ट्रिक बस डिपो का शिलान्यास, CM रेखा गुप्ता ने बताई खासियत

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने हरि नगर में डीटीसी बस डिपो का शिलान्यास किया।
Foundation Stone Laid DTC Bus Depot: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरिनगर में डीटीसी के मल्टीलेवल इलेक्ट्रिक बस डिपो का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत दिल्ली की जनता को यह सौगात दी गई है, जिससे राजधानी का ट्रांसपोर्ट सिस्टम बेहतर होगा। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नई टेक्नोलॉजी से लैस यह सेल्फ सस्टेनेबल बिल्डिंग खुद ही अपने खर्चे उठाएगी, जिससे सरकार पर एक्स्ट्रा लोड नहीं पड़ेगा।
सीएम ने लिखा कि इस बस डिपो में 400 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों की पार्किंग और चार्जिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए क्लीनिंग, ऑफिस, डॉरमेट्री, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल जैसी सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
दिल्ली में बसों की संख्या होगी दोगुनी
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल तक इलेक्ट्रिक बसों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी दिल्ली के अंदर लगभग 3 हजार बसें चल रही हैं। अगले साल तक इन बसों की संख्या 6 हजार हो जाएगी। सीएम ने हरि नगर में तीन मंजिला डीटीसी बस डिपो का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली सरकार के विकसित दिल्ली के विजन का हिस्सा है।
Delhi: CM Rekha Gupta, Minister Ashish Sood, and Minister Pankaj Kumar Singh attend the DTC Bus Depot foundation-laying event pic.twitter.com/1TvC7G5WYc
— IANS (@ians_india) September 22, 2025
उन्होंने बताया कि हरिनगर में बनने जा रहे डिपो में 400 से ज्यादा बसें और 84 चार्जिंग स्टेशन होंगे। इन चार्जिंग स्टेशन से इलेक्ट्रिक बसों को सिर्फ 40 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। डीटीसी बस डिपो के शिलान्यास के दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद, मंत्री पंकज सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
VIDEO | After offering prayers at Santoshi Mata mandir, Hari Nagar, Delhi CM Rekha Gupta said, “Today, I have prayed for the people of Delhi and their growth. May all the people of our country stay healthy and happy. On the occasion of Navratri, I extend my best wishes to the… pic.twitter.com/PXHQF2XJrA
— Press Trust of India (@PTI_News) September 22, 2025
सीएम ने संतोषी माता मंदिर में की पूजा
सीएम रेखा गुप्ता ने हरि नगर में बस डिपो का शिलान्यास करने के बाद संतोषी माता मंदिर में दर्शन भी किया। सीएम ने मंदिर नें पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।
