Delhi: दिल्ली में DTC इलेक्ट्रिक बस डिपो का शिलान्यास, CM रेखा गुप्ता ने बताई खासियत

Delhi CM Rekha Gupta laid foundation stone of DTC bus depot in Hari Nagar
X

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने हरि नगर में डीटीसी बस डिपो का शिलान्यास किया।

DTC Bus Depot Foundation: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने हरिनगर में डीटीसी के इलेक्ट्रिक बस डिपो की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि इस बस डिपो में 400 से ज्यादा बसों की पार्किंग सुविधा होगी।

Foundation Stone Laid DTC Bus Depot: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरिनगर में डीटीसी के मल्टीलेवल इलेक्ट्रिक बस डिपो का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत दिल्ली की जनता को यह सौगात दी गई है, जिससे राजधानी का ट्रांसपोर्ट सिस्टम बेहतर होगा। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नई टेक्नोलॉजी से लैस यह सेल्फ सस्टेनेबल बिल्डिंग खुद ही अपने खर्चे उठाएगी, जिससे सरकार पर एक्स्ट्रा लोड नहीं पड़ेगा।

सीएम ने लिखा कि इस बस डिपो में 400 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों की पार्किंग और चार्जिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए क्लीनिंग, ऑफिस, डॉरमेट्री, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल जैसी सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

दिल्ली में बसों की संख्या होगी दोगुनी

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल तक इलेक्ट्रिक बसों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी दिल्ली के अंदर लगभग 3 हजार बसें चल रही हैं। अगले साल तक इन बसों की संख्या 6 हजार हो जाएगी। सीएम ने हरि नगर में तीन मंजिला डीटीसी बस डिपो का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली सरकार के विकसित दिल्ली के विजन का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि हरिनगर में बनने जा रहे डिपो में 400 से ज्यादा बसें और 84 चार्जिंग स्टेशन होंगे। इन चार्जिंग स्टेशन से इलेक्ट्रिक बसों को सिर्फ 40 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। डीटीसी बस डिपो के शिलान्यास के दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद, मंत्री पंकज सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ने संतोषी माता मंदिर में की पूजा

सीएम रेखा गुप्ता ने हरि नगर में बस डिपो का शिलान्यास करने के बाद संतोषी माता मंदिर में दर्शन भी किया। सीएम ने मंदिर नें पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story