Delhi: दिल्ली में दूसरे बायोगैस प्लांट का शुभारंभ, CM रेखा गुप्ता ने शुरू किए कई प्रोजेक्ट

Delhi CM Rekha Gupta Inaugurated Second Biogas Plant
X

दिल्ली में दूसरे बायोगैस प्लांट का उद्घाटन।

Delhi Second Biogas Plant: दिल्ली के रिठाला में सीएम रेखा गुप्ता ने दूसरे बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने शहर के 1,000 सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाने का ऐलान किया।

Delhi Second Biogas Plant: दिल्ली में दूसरे बायोगैस प्लांट का शुभारंभ हो गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को नरेला के घोघा डेयरी में बायोगैस प्लांट और इंटीग्रेटेड सीबीजी-सीएनजी ईंधन स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शुरू की गई यह पहल राजधानी में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देगा। दिल्ली की सीएम का कहना है कि यह अत्याधुनिक संयंत्र घोघा डेयरी और आसपास के इलाकों की अर्थव्यवस्था को नई गति और नागरिकों को सीधा लाभ देगा।

इस बायोगैस प्लांट की क्षमता 100 टीपीडी (टन पर डे) है। इसका मतलब है कि इस प्लांट के जरिए हर दिन 100 टन कचरे का निपटारा किया जाएगा। इससे पहले नंगली डेयरी इलाके में 200 टीपीडी की क्षमता वाले बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया गया है। इस पहल का मकसद है कि शहर के कचरे को कम किया जाए और मवेशियों के अपशिष्ट को यमुना में बहाने से रोका जाए।

सरकारी इमारतों पर लगेंगे सोलर पैनल

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। सीएम ने बताया कि पूरे शहर की लगभग 1,000 सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू किया गया है। इसके लगभग 55 मेगावाट ग्रीन एनर्जी पैदा होगी, जिसका लाभ दिल्ली में बिजली की समस्या खत्म होगी। सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने की शुरुआत दिल्ली जल बोर्ड के भवन से की गई है।

रिठाला स्थित दिल्ली जल बोर्ड भवन की छत पर 25 किलोवाट स्थापित किया गया। यह मॉडर्न सोलर रूफटॉप हर साल 28,000 से ज्यादा साफ बिजली पैदा करेगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि आने वाले समय में और भी सरकारी इमारतों पर मॉडर्न सोलर रूफटॉप लगाए जाएंगे।

66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की आधारशिला रखी

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली सरकार जनता के लिए 15 दिन में 75 योजना और परियोजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसी क्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने मुबारकपुर डबास में 66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की आधारशिला रखी। इस परियोजना से कराला समेत आसपास के 16 फीडर क्षेत्रों में बिनी किसी रुकावट के अच्छी बिजली सप्लाई हो पाएगी। इसके अलावा सीएम ने नरेला में एक मॉडर्न अग्निशमन केंद्र का भी शुभारंभ किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story