Chhath Puja: दिल्ली में छठ की तैयारियां तेज, सीएम रेखा ने कपिल मिश्रा को बनाया समिति का अध्यक्ष

CM Rekha Gupta
X

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

Chhath Puja: दिल्ली में छठ पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाने के लिए सरकार की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार दिल्ली में 1000 से ज्यादा छठ घाट बनाए जाने की योजना है।

Chhath Puja: 25 अक्टूबर से देशभर में बिहार और झारखंड का मुख्य त्योहार छट धूमधाम से मनाया जाएगा। इस व्रत की बहुत अधिक मान्यता है। लोग तीन दिन तक लगातार अपनी मान्यताओं और तरीकों के हिसाब से पूजा की तैयारी करते हैं और पूजा करते हैं। साथ ही नहाय खाए के अगले दिन सूर्य को संध्या अर्घ्य देते हैं। इसकी अगली सुबह सुर्योदय को अर्घ्य देते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार और झारखंड में छठ पूजा का महत्व दिवाली से कहीं ज्यादा है। इसको लेकर लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।

वहीं बहुत से बिहार-झारखंड के लोग दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं। इसको देखकर दिल्ली सरकार छठ पूजा की भव्य तैयारी करने की योजना बना रही है। सोमवार (13 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छठ पूजा की तैयारियों के लिए समिति का गठन कर दिया है। संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा को उच्चस्तरीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। ये समिति दिल्ली के सभी इलाकों में छठ पूजा के लिए उपयुक्त स्थलों की पहचान करेगी। इसके बाद वहां स्वच्छता, सुरक्षा, रोशनी, यातायात और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि इस समिति में चार विधायकों को सदस्य बनाया गया है। ये विधायकों लक्ष्मी नगर से अभय कुमार वर्मा, बादली से दीपक चौधरी, मटियाला से संदीप सेहरावत और संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी हैं। समिति जल्द 1000 जगहों पर छठ घाट तैयार करेगी। जल्द इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी और समय से तैयारियां पूरी करने की तैयारी की जा रही है।

मंत्री कपिल मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि छठ पूजा सिर्फ पूर्वांचलवासियों का त्योहार नहीं बल्कि अब देश और दिल्ली की पहचान बन चुकी है। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने छठी मैया के भक्तों के साथ अन्याय किया था। हालांकि इस बार दिल्ली की छठ पूजा का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि हर श्रद्धालु को साफ-सुथरे और सुरक्षित माहौल में पूजा करने की जगह मिले।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग एक हजार से अधिक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होगा। सरकार की तरफ से सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कि घाटों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन समय से पूरा किया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story