Delhi CM Attack: हमले के बाद आया सीएम का पहला बयान, बोलीं- 'परेशान न हों'

Delhi CM Rekha Gupta Attacked
X

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला।

Delhi CM Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया गया। हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता का बयान सामने आया है। सीएम ने लोगों को बताया है कि वो अब ठीक हैं और लोगों से जल्द मिलेंगी।

Delhi CM Attack: आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की। वहीं हमलावर राजेश सकरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। इस हमले के बाद खुद सीएम रेखा गुप्ता का बयान भी सामने आ गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने इस हमले को कायराना बताया और ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हमला हुआ।

उन्होंने लिखा कि ये हमला सिर्फ मेरे ऊपर किया गया हमला नहीं बल्कि हमारे संकल्प के लिए जो हमने दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के लिया है, उस पर एक कायराना प्रयास है। इस हमले के बाद मैं सदमें में थी लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूं कि कृपया आप लोग मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों। मैं जल्द ही आप लोगों के बीच काम करती हुई नजर आऊंगी। ऐसे कायराना हमले मेरे हौंसले और जनता की सेवा के लिए किए गए संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते। अब मैं पहले से कहीं ज्यादा ऊर्जावान और समर्पण के साथ आप लोगों के बीच आऊंगी।

पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए मैं आप लोगों के बीच रहूंगा। आपका विश्वास और समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत है। आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।

बता दें कि आज सुबह जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला किया गया। इसी बीच राजेश सकरिया नाम के युवक ने सीएम का हाथ पकड़ने की कोशिश की और उन्हें धक्का देकर गिराने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। राजेश से स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस ब्यूरो पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, राजेश के ऊपर पहले से ही 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story