सीएम रेखा गुप्ता पर हमला: गुजरात से आया था राजेश भाई खिमजी, लगातार बयान बदल रहीं मां

CM Rekha Gupta Attack Accused Rajesh
X

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी राजेश।

Delhi CM Attack: सीएम पर हमला करने वाले की पहचान राजेश खिमजी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। उसकी मां लगातार अपने बयान भी बदल रही हैं।

Delhi CM Attack: सीएम रेखा गुप्ता बुधवार सुबह जनसुनवाई कर रही थीं। इसी दौरान उन पर एक युवक ने हमला कर दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीएम रेखा के सिर में थोड़ी चोट लगी है। हमलावर को पकड़ लिया गया। दिल्ली पुलिस ने हमलावर से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि उसका नाम राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया है, जिसकी उम्र 41 वर्ष है।

वो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। उसके पास एक आधार कार्ड मिला है, जिसमें उसका पता कोठारिया रोड, गोकुल पार्क-2, राजकोट लिखा है। इस बारे में राजकोट पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि हमला करने का उद्देश्य अभी तक पता नहीं चल सका है। पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं ने सीएम पर हुए इस हमले की निंदा की है।

वहीं बहुत से मीडिया चैनल्स हमलावर राजेश के गुजरात वाले पते पर पहुंच गए। उनके इस पते पर उनकी मां भानु बेन मिलीं। उन्होंने पहले कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने दूसरा बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका बेटा पशु प्रेमी है और वो कुत्तों वाले मुद्दे को लेकर दुखी था। इसी कारण वो दिल्ली गया था। वो हमेशा कहता था कि कुत्तों को पीटना नहीं चाहिए और उन्हें रोटी खिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजेश का किसी राजनीतिक दल से कोई नाता नहीं है।

इसके बाद उन्होंने एक बयान देते हुए कहा कि राजेश का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वह कभी-कभी परिवार में किसी पर भी हमला कर देता है। भानु बेन के दो बेटे हैं और राजेश रिक्शा चलाने का काम करता है। बता दें कि आज सुबह 7 बजे सीएम रेखा गुप्ता अपने दफ्तर में जनसुनवाई कर रही थीं। उनके दफ्तर में प्रतिदिन सैकड़ों लोग उनके पास पहुंचते हैं। इसी दौरान राजेश पीठ पर बैग और हाथों में कुछ कागज लेकर सीएम के पास पहुंचा था। जानकारी के अनुसार, उसने सीएम को कागज दिए और तेजी से चिल्लाने लगा। उसने सीएम पर हमला कर दिया। हमले में सीएम को हल्की चोटें आई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story