CM Rekha Gupta Attacked: जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की सीएम पर हमला... मची अफरातफरी, हमलावर गिरफ्तार
जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला।
CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले का मामला सामने आया है। बुधवार को जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने सीएम पर अचानक से हमला कर दिया। दरअसल, बुधवार को सीएम रेखा गुप्ता सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई कर रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक हमले के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है।
#WATCH | On the attack on Delhi CM Rekha Gupta, Delhi Minister Parvesh Sahib Singh says, "...So far we have come to know that the individual was doing a recce for the last 24 hours. He did recce at her Shalimar Bagh residence too yesterday...She has injuries in her hand, shoulder… pic.twitter.com/30qJ7MK3cI
— ANI (@ANI) August 20, 2025
लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सीएम पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक ऐसी मुख्यमंत्री मिली है जो हर दिन अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही है। वे इस दौरान रोजाना 1000-2000 लोगों से मिलती हैं। आज जो हुआ वह बेहद निंदनीय है। हमने सीएम से मुलाकात की। वो इस हमले से घायल हो गईं। आज सुबह वो आया और उसने सीएम पर हमला कर दिया। सीएम के हाथ, कंधे और सिर में चोटें हैं। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।
#WATCH | On the attack on Delhi CM Rekha Gupta, Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "The CM is stable. The attacker was doing a recce for the last 24 hours. He had been to Rekha Gupta's Shalimar Bagh residence too. He had shot videos there as well...It is very clear that… pic.twitter.com/K5YIRYu3uA
— ANI (@ANI) August 20, 2025
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सीएम रेखा की हालत स्थिर है। हमलावर पिछले 24 घंटों से रेकी कर रहा था। वह उनके शालीमार बाग स्थित आवास पर भी गया था। उसने वहां वीडियो भी शूट किया था। इससे साफ है कि वह हमला करने के इरादे से आया था। उसके हाथ में कोई जनसुनवाई के कागजात नहीं थे। उसके फोन पर कल के वीडियो पाए गए। दिल्ली की सीएम शेर की तरह काम करती रहेंगी।
#WATCH | On the attack on Delhi CM Rekha Gupta, Delhi Minister Kapil Mishra says, "This is not an ordinary attack. This is an attack filled with deep hatred. It seems that the man had come with really bad intentions...We had never seen such an attack in Delhi politics...The man… pic.twitter.com/Ei9SZzU8rN
— ANI (@ANI) August 20, 2025
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि ये कोई साधारण हमला नहीं है। यह गहरी नफरत से भरा हमला है। ऐसा लगता है कि वह आदमी सचमुच बुरे इरादे से आया था। हमने दिल्ली की राजनीति में ऐसा हमला कभी नहीं देखा। उस आदमी ने पहले रेकी की फिर वीडियो शूट की और फिर साजिश रची। ऐसे हमले को अंजाम देने के लिए वो अकेला नहीं हो सकता। इसमें और लोग भी शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।
#WATCH | On the attack on Delhi CM Rekha Gupta | Delhi Health Minister Pankaj Kumar Singh says, "The police is conducting an inquiry... Such an incident is condemnable... She will definitely go for her further programs..." pic.twitter.com/AaTeozQxHP
— ANI (@ANI) August 20, 2025
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री पंकज सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीएम रेखा गुप्ता अपने आगे के कार्यक्रमों में जरूर जाएंगी।
#WATCH | On the attack on Delhi CM Rekha Gupta | Delhi: BJP MLA Satish Upadhyay says, "The Chief Minister is alright... Nobody can stop the CM's work for the progress of Delhi... This attack will not be forgiven by the public and the agencies..." pic.twitter.com/BUq0x5TpBT
— ANI (@ANI) August 20, 2025
दिल्ली बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को निंदनीय बताया और कहा कि सीएम के विकास कार्य को कोई रोक नहीं सकता। इस हमले को जनता और एजेंसियां माफ नहीं करेंगी।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सीएम रेखा गुप्ता हमेशा की तरह जनता से बात कर रही थीं। इस दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया, कुछ कागज दिए और अचानक उनका हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ओर खींचने लगा। संभवतः इस दौरान मेज या कुर्सी का कोना सिर में लग गया। सचदेवा ने कहा कि इस दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की हुई। उन्होंने बताया कि लोगों ने हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस अभी जांच कर रही है कि आरोपी कौन है और उसका क्या मकसद था?
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि सीएम रेखा गुप्ता की हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने उनकी जांच की है। उन्होंने कहा कि सीएम एक मजबूत महिला हैं... ऐसा लगता है कि उनके सिर पर हल्की चोट लगी है। इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने थप्पड़ या पत्थरबाजी की कहानियों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं। सीएम अभी आराम कर रही हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह अपने कार्यक्रम रद्द नहीं करेंगी।
VIDEO | Delhi Chief Minister Rekha Gupta was allegedly attacked at a 'Jan Sunwai' programme at her official residence in Civil Lines. Visuals from outside her residence.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Fv2Dfb0Gxc
दावा किया जा रहा है कि साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता के ऊपर एक भारी वस्तु फेंकी गई, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं। हालांकि पार्टी ने इसका खंडन किया है। अभी उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।
कांग्रेस ने भी की हमले की निंदा
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम पूरी दिल्ली का नेतृत्व करती है। ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि यह घटना महिला सुरक्षा की पोल भी खोलती है। अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी या आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है?
VIDEO | Delhi Chief Minister Rekha Gupta was allegedly attacked at a 'Jan Sunwai' programme at her official residence in Civil Lines.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
Delhi Congress president Devender Yadav says, “Those responsible must face strict punishment, but this also shows that no one is safe in Delhi,… pic.twitter.com/egi1LkP9Gr
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री आवास में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब यह घटना हुई, उस दौरान सीएम रेखा गुप्ता कार्यक्रम सुन रही थीं। पीछे से शोर सुनाई दिया, लेकिन जब पीछे मुड़कर देखा, तो पुलिस हमलावर को पकड़कर ले जा चुकी थी।
'लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं'
दिल्ली नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने 'एक्स' पर लिखा कि सीएम रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। आतिशी ने आगे लिखा कि उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
