Chhath Puja 2025: दिल्ली में छठ पर्व पर रहेगी सरकारी छुट्टी, सीएम रेखा गुप्ता ने किया ऐलान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।
Chhath Puja 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 27 अक्टूबर को छठ के महापर्व पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। बीते दिन यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इसकी जानकारी दी। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि चार दिवसीय इस उत्सव का तीसरा दिन सबसे खास है, इसलिए सोमवार को छुट्टी रखी गई है।
CMO द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि इस दिन श्रद्धालु जलाशयों के किनारे डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं, इसे लेकर सुबह से तैयारियां शुरू हो जाती है। परिवार के सभी सदस्य मिलकर अलग-अलग अनुष्ठान करते हैं। इसे देखते हुए 27 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है।
सीएम ने छठ घाट का उद्घाटन किया
छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'प्रकृति को समर्पित छठ त्योहार में लोग सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करते हैं। यह त्योहार आस्था, भक्ति के साथ ही स्वच्छता का भी प्रतीक है जो प्रकृति, जल और सूर्य की पूजा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।'
सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में कई छठ घाटों का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस साल छठ का त्योहार पूरी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता 'झूठ' फैला रहे हैं। इसके साथ ही विपक्ष की पार्टियों ने भी BJP पर निशाना साधा है।
झूठ फैलाना विपक्ष की आदत- सीएम
सीएम ने यह भी कहा कि इस साल छठ की सुंदरता इस तरह रहेगी, जो पहले कभी नहीं देखी गई होगी। उन्होंने कहा, 'हमारे काम में खामियां निकालने के लिए (सोशल मीडिया पर) वीडियो पोस्ट करने वाले कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।' छठ का उद्घाटन करते समय उन्होंने यह भी कहा, 'झूठ फैलाना और प्रचार करना उनकी आदत है, लेकिन BJP सरकार जो वादा करती है, उसे जरूर पूरा करती है। अब भी बहुत से काम पेंडिग है जिन्हें पूरा करना जरूरी है।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
