दिल्ली सीएम पर हमले का केस: पुलिस ने बरामद किया चाकू, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में दोनों आरोपी

CM Rekha Gupta Attack Case
X
सीएम रेखा गुप्ता ने हमले के दिन की कहानी बयां की। 
Delhi CM Attack Case: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के लिए लाया गया चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है। सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Delhi CM Attack Case: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है। आरोपी राजेश सीएम पर हमला करने के लिए चाकू लेकर आया था, जिसे उसने हमले से पहले फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हमले के लिए लाया गया चाकू बरामद किया। आरोपी राजेश सीएम आवास में चाकू लेकर जाना चाहता था, लेकिन उसने सीएम आवास की सिक्योरिटी देखने के बाद राजेश ने सिविल लाइन इलाके में ही चाकू फेंक दिया था।

इस मामले में राजेश के साथी तहसीन सैय्यद को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में पता चला कि आरोपी तहसीन को सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बारे में पहले से पता था। पुलिस का कहना है कि तहसीन और राजेश दोनों ने मिलकर सीएम पर हमले की योजना बनाई थी।

रेलवे स्टेशन के बाहर से खरीदा चाकू

आरोपी राजेश खिमजी ने चाकू से सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की तैयारी की थी। जानकारी के मुताबिक, राजेश ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर फल बेचने वाले से चाकू खरीदा था। हालांकि उसने सीएम आवास की सिक्योरिटी देखने के बाद चाकू फेंक दिया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चाकू की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीएम आवास के आसपास की जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके बाद सोमवार को चाकू बरामद किया गया।

14 दिन की रिमांड पर दोनों आरोपी

सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने गुजरात के राजकोट से राजेश का साथी तहसीन को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा अन्य कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, राजेश और तहसीन को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उन दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पूरी साजिश का खुलासा करने में जुटी हुई है।

आपराधिक साजिश का आरोप भी जुड़ा

दिल्ली पुलिस ने सीएम हमले के मामले में आरोपी राजेश खिमजी और तहसीन के खिलाफ आपराधिक साजिश का आरोप भी जोड़ दिया है। दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे पता चलता है कि यह कोई साधारण हमला नहीं था। यह हमला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था।

बता दें कि 20 अगस्त को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के ऊपर जनसुनवाई के दौरान राजेश ने हमला किया था। पुलिस ने मौके से ही आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि आवारा कुत्तों के मुद्दे को लेकर नाराज था। हालांकि पुलिस उसकी इस बात से सहमत नहीं है और असली जानने की कोशिश में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story