Delhi Traffic Challan: दिल्ली में अब आप भी काट सकेंगे चालान, हर महीने 50000 तक इनाम जीतने का भी मौका

दिल्ली ट्रैफिक चालान।
Delhi Police 'Traffic Prahari App': दिल्ली में हर दिन हजारों वाहन सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग ट्रैफिक नियमों की बुरी तरह से धज्जियां उड़ाते हुए गाड़ी चलाते हैं, जिसे देखकर आप सोचते होंगे कि पुलिस में इनकी शिकायत करें। अब अगर आप किसी वाहन चालक को ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए देखते हैं, तो आप खुद उसका चालान काट सकते हैं। इसके अलावा आप हर महीने 50 हजार रुपए तक का इनाम भी जीत सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसके जरिए आप चालान काट सकेंगे। आइए जानते हैं कि किस तरह से ऐप का इस्तेमाल करना है और कैसे इनाम जीत सकते हैं।
बस करना होगा ये काम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से नया इनिशिएटिव शुरू किया गया है। इसके जरिए आम नागरिक उन वाहन चालकों की शिकायत कर चालान काट सकते हैं, जो ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का 'Traffic Prahari' ऐप इंस्टॉल करना होगा, जिसमें आपको ट्रैफिक वायलेशन की फोटो या वीडियो अपलोड करनी होगी। आपके द्वारा फोटो अपलोड करने के बाद ट्रैफिक पुलिस उसका वेरिफिकेशन करेगी, जिसके बाद नियम तोड़ना वाले वाहन चालक का चालान काटा जाएगा।
कैसे काट सकेंगे चालान?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ऐप के जरिए आप ट्रैफिक वायलेशन करने वाले वाहन चालकों का चालान काट सकते हैं। नीचे जानिए इसका पूरा प्रोसेस...
- सबसे पहले आपको मोबाइल में ट्रैफिक पुलिस का 'Traffic Prahari' ऐप इंस्टॉल करना है, जो गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।
- इस ऐप आपको मोबाइल नंबर और OTP डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अगर आप कहीं पर ट्रैफिक वायलेशन देखते हैं, तो आपको उस वाहन की साफ फोटो खींचनी होगी।
- इस ऐप में आपको 'Report Offence' का एक ऑप्शन मिलेगा, जहां पर आपको फोटो अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही आपको लोकेशन और टाइम की डिटेल्स भी डालनी होगी। बता दें कि आप फोटो के अलावा वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।
- फोटो अपलोड करने के बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से वेरीफाई किया जाएगा, जिसके बाद ट्रैफिक वायलेशन सही पाए जाने पर चालान किया जाएगा।
- इस ऐप के अंदर आपको 'Reported Offences' का ऑप्शन मिलेगा, जहां पर आप देख पाएंगे कि उन लोगों का चालान कटा या नहीं, जिसकी जिसकी आपने शिकायत की है।
बता दें कि इस ऐप से आप सिर्फ दिल्ली के अंदर चालान काट सकेंगे।
इनाम कैसे जीत सकेंगे?
अब सवाल है कि आप चालान काटकर पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से हर महीने उन लोगों को इनाम दिया जाएगा, जो सबसे ज्यादा योगदान देंगे। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, हर महीने 4 लोगों को इनाम दिए जाएंगे। इनमें पहले नंबर पर आने वाले को 50 हजार रुपए, दूसरे नंबर वाले को 25 हजार रुपए, तीसरे नंबर वाले को 15 हजार रुपए और चौथे नंबर वाले को 10 हजार रुपए इनाम दिए जाएंगे।
