Delhi Politics: 'लाल स्कूल’ की दीवारों पर दरार...आशीष सूद ने केजरीवाल सरकार को ठहराया जिम्मेदार

केजरीवाल और आशीष सूद में सियासी जंग
Political News: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में स्थित लाल स्कूल (लाल रंग की इमारत के कारण प्रसिद्ध) की इमारत काफी खराब हालत में है। दीवारों में गहरी दरारें आई हुई हैं और इसे पहले ही Dangerous Building (खतरनाक इमारत) घोषित किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने खुद स्कूल का दौरा किया। उन्होंने बच्चों और स्टाफ से बात की और इमारत की स्थिति देखकर गहरी चिंता जताई। मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए कि भवन को सुरक्षित बनाया जाए और बेहतर इंतजाम किया जाए।
2020 में पिछली AAP सरकार द्वारा बनाए गए घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर की कीमत आज मासूम बच्चे चुका रहे हैं। लाल स्कूल, शाहबाद डेयरी की इमारत को Dangerous Building भी घोषित किया जा चुका है।
— Ashish Sood (@ashishsood_bjp) January 27, 2026
आज मेरे सहयोगी मंत्री श्री @bjpravinder16 जी के साथ स्थल निरीक्षण कर हालात का निरीक्षण किया गया।… pic.twitter.com/NKvBUv3tsm
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 27 जनवरी 2026 को पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा,' 2020 में पिछली AAP सरकार द्वारा बनाए गए घटिया इंफ्रास्ट्रक्चर की कीमत आज मासूम बच्चे चुका रहे हैं। लाल स्कूल, शाहबाद डेयरी की इमारत को Dangerous Building भी घोषित किया जा चुका है।आज मेरे सहयोगी मंत्री श्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह जी के साथ स्थल निरीक्षण कर हालात का निरीक्षण किया गया। भवन को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को तत्काल और स्पष्ट निर्देश दिए गए। हमारी सरकार में बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।'
AAP पर हमला
यह पोस्ट दिल्ली की राजनीति में नई सियासी दरार पैदा कर रहा है। आशीष सूद ने AAP को घेरते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया, जबकि अब BJP सरकार पुरानी कमियों को ठीक करने में जुटी है। यह मामला AAP के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठा रहा है। मंत्री ने वादा किया कि जल्द ही स्कूल को सुरक्षित और बेहतर बनाया जाएगा। यह घटना दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बुनियादी ढांचे की समस्याओं को उजागर कर रही है। आशीष सूद के एक्स पोस्ट से साफ है कि सरकार न केवल मरम्मत कर रही है।
