Delhi Politics: 'लाल स्कूल’ की दीवारों पर दरार...आशीष सूद ने केजरीवाल सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Political war between Kejriwal and Ashish Sood
X

केजरीवाल और आशीष सूद में सियासी जंग

दिल्ली के  शाहबाद में  एक स्कूली की दीवार पर दरार दिल्ली के सियासी जंग का अखाड़ा बन गई। इस दरार के लिए दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है।

Political News: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में स्थित लाल स्कूल (लाल रंग की इमारत के कारण प्रसिद्ध) की इमारत काफी खराब हालत में है। दीवारों में गहरी दरारें आई हुई हैं और इसे पहले ही Dangerous Building (खतरनाक इमारत) घोषित किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने खुद स्कूल का दौरा किया। उन्होंने बच्चों और स्टाफ से बात की और इमारत की स्थिति देखकर गहरी चिंता जताई। मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए कि भवन को सुरक्षित बनाया जाए और बेहतर इंतजाम किया जाए।

AAP पर हमला

यह पोस्ट दिल्ली की राजनीति में नई सियासी दरार पैदा कर रहा है। आशीष सूद ने AAP को घेरते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया, जबकि अब BJP सरकार पुरानी कमियों को ठीक करने में जुटी है। यह मामला AAP के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठा रहा है। मंत्री ने वादा किया कि जल्द ही स्कूल को सुरक्षित और बेहतर बनाया जाएगा। यह घटना दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बुनियादी ढांचे की समस्याओं को उजागर कर रही है। आशीष सूद के एक्स पोस्ट से साफ है कि सरकार न केवल मरम्मत कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story