Boys Ke Liye Sasta Market: दिल्ली की इन 3 जगह मिलते हैं लड़कों के सस्ते कपड़े, लड़कियों के सरोजिनी मार्केट से भी आगे

दिल्ली में लड़कों के कपड़ो की सस्ती मार्केट
Delhi Cheapest Boys Clothes Market: दिल्ली में कपड़े के बहुत से फेमस बाजार हैं, जहां आपको हर सामान उचित दामों में मिल जाता है। वहीं लड़कियों के लिए दिल्ली के कई ऐसे बाजार हैं, जहां कपड़े कौड़ियों के भाव में मिल जाते हैं, जो काफी फेमस हैं। इनमें सरोजिनी नगर, जनपथ, करोल बाग समेत कई बाजार हैं। हालांकि दिल्ली में लड़कों के कपड़ों के लिए भी कई सस्ते बाजार हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। यहां लडकों के ब्रांडेड कपड़ों की कॉपी सही रेट में मिल जाती है। दिल्ली के इन बाजारों में लडकों के कपड़ों की शुरुआत 100 रुपये से हो जाती है।
पालिका बाजार

दिल्ली का पालिका बाजार प्रमुख बाजारों में से एक है। यहां सस्ते कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, गैजेट्स समेत तमाम तरह की चीजें मिल जाती हैं। हालांकि यहां शॉपिंग करने के लिए आपकी बार्गेनिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए। इस मार्केट में दुकानदार तिगुने ही नहीं कई बार पांच गुने ज्यादा रेट भी बताते हैं। ऐसे में आपको सामान की क्वालिटी देखकर बार्गेनिंग करनी आनी चाहिए। पालिका बाजार को लड़कों का सरोजनी बाजार भी कहते है। इस बाजार में कम रेंज में कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। यहां आपको 500 रुपये में लड़कों के लोअर और टी-शर्ट का सेट मिल सकता है। यह बाजार राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास है।
करोल बाग मार्केट

दिल्ली का करोल बाग मार्केट बहुत फेमस है। इस मार्केट में उचित दामों पर ब्रांडेड कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। यहां पर महंगे ब्रांड के कपड़ों की नकल वाले कपड़े मिल जाते हैं। इसके अलावा इस मार्केट में तौलिया, बेडशीट और आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिल जाती हैं। करोल बाग मार्केट आप मेट्रो से पहुंच सकते हैं। इस मार्केट में लड़कों के कपड़े 100, 150 रुपये से शुरू हो जाते हैं।
गांधी नगर मार्केट

दिल्ली का गांधी नगर मार्केट एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है। इस मार्केट में थोक में हर सामान मिल जाता है। यहां लडकों के कपड़े भी थोक में मिल जाते हैं। हालांकि अगर कोई सिंगल पीस भी खरीदना चाहे, तो आसानी से ले सकता है। इस मार्केट में लड़कों की जींस 150 रुपए में और टी-शर्ट 50 और 100 रुपए में खरीद सकते हैं। इस मार्केट में लड़कों से जुड़ा हर तरह का आइटम आसानी से कम रेट में मिल जाता है। ध्यान रहे कि गांधी नगर मार्केट सोमवार के दिन बंद रहता है।
