Delhi Lal Quila Blast Live: दिल्ली धमाके के 'मास्टरमाइंड' डॉ उमर का दोस्त सज्जाद अहमद अरेस्ट, NIA कर रही जांच

Delhi Lal Quila Car Blast Live Updates
X

दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट लाइव अपडेट।

Delhi Car Blast Live: दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम को I-20 कार में ब्लास्ट हो गया। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। अब तक कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Delhi Car Blast Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। भयानक विस्फोट के कारण आसपास के वाहन भी चपेट में आ गए, जिसकी वजह से 25 लोग घायल हैं। गृह मंत्रालय ने दिल्ली कार विस्फोट मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है। पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी है। दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। भूटान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की धरती से आतंकियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारी जांच एजेंसियां दिल्ली विस्फोट मामले की तह तक जाएंगी और हम दोषियों को बख्शेंगे नहीं।

हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं-

दिल्ली पुलिस आपातकालीन: 112 (24 घंटे, गुमशुदा व्यक्तियों की रिपोर्ट की जांच की जाएगी)

दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष: 011-22910010 या 011-22910011

एलएनजेपी अस्पताल (जहां ज़्यादातर घायल भर्ती हैं): 011-23233400,

आपातकालीन 011-23239249 (व्यक्तिगत रूप से या फोन पर पूछताछ की जा सकती है)

दिल्ली अग्निशमन सेवा: 101

एम्बुलेंस: 102 या 108

एम्स ट्रॉमा सेंटर (यदि किसी को वहां स्थानांतरित किया गया है): 011-26594405

हाईलेवल सुरक्षा बैठक

दिल्ली के लाल किला के पास ब्लास्ट को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह हाई-लेवल मीटिंग की। जांच में अभी तक पता चला है कि जिस आई-20 कार में धमाका हुआ है, वह हरियाणा की है। इस कार को कई बार खरीदा और बेचा गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।

लाल किला कार ब्लास्ट से जुड़े लाइव अपडेट्स जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें...

Live Updates

  • 11 Nov 2025 7:29 PM

    कल भी बंद रहेगा लाल किला मेट्रो स्टेशन

    डीएमआरसी की तरफ से जानकारी दी गई है कि कल दिल्ली मेट्रो का लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा। बाकी सभी मेट्रो स्टेशन सही ढंग से चलते रहेंगे। 


  • 11 Nov 2025 5:49 PM

    गृहमंत्री ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर अधिकारियों को दिए निर्देश

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्हें इस घटना के पीछे के प्रत्येक दोषी की तलाश करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्टशेयर करते हुए लिखा कि अधिकारियों को इस कृत्य में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। अपराधियों को हमारी एजेंसियों की कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा।


  • 11 Nov 2025 5:21 PM

    दिल्ली बम धमाके में अब तक 5 डॉक्टरों के नाम उजागर

    दिल्ली के लाल किला के ठीक सामने हुए बम धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस मामले में अब तक 5 डॉक्टरों का नाम सामने आए हैं।

    • सबसे पहले डॉक्टर आदिल अहमद को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।
    • इसके बाद बारूद का जखीरा इकट्ठा करने वाले डॉक्टर मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया गया।
    • बम धमाके में संदिग्ध हमलावरडॉक्टर उमर मोहम्मद की मौत की आशंका।
    • महिला डॉक्टर शाहीना सईद फरीदाबाद से गिरफ्तार। शाहीना को जैश आतंकी संगठन का भारत में महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने जिम्मा सौंपा गया था।
    • उमर के दोस्त डॉक्टर सज्जाद को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से हिरासत में लिया, पूछताछ जारी।

  • 11 Nov 2025 5:18 PM

    डॉक्टर उमर का दोस्त सज्जाद अहमद गिरफ्तार

    जम्मू कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर उमर के दोस्त डॉक्टर सज्जाद अहमद को हिरासत में ले लिया है। उसे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से पकड़ा गया है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वो इस धमाके में शामिल था या नहीं। पुलिस उससे इस मामले में पूछताछ कर रही है। 

  • 11 Nov 2025 5:02 PM

    दिल्ली विस्फोट में हुई मौतों पर अमेरिका, चीन, श्रीलंका ने दुख जताया

    Delhi Lal quila Car Blast live Updates:

    अमेरिका, चीन, श्रीलंका, मालदीव, इज़राइल, आयरलैंड और नेपाल ने मंगलवार को कहा कि वे भारतीय राजधानी में हुए विस्फोट में हुई दुखद मौतों से बेहद दुखी हैं। इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस घातक विस्फोट पर संवेदना व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए है।

  • 11 Nov 2025 4:48 PM

    देखिए, विस्फोट में इस्तेमाल i20 कार का 11 घंटे का रूट मैप

    Delhi Lal quila Car Blast live Updates:

    दिल्ली पुलिस ने उस i20 कार के 11 घंटे के मार्ग का पता लगा लिया है, जिसका उपयोग नई दिल्ली में हुए विस्फोट में किया गया था। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस कार के हरियाणा के फरीदाबाद से राष्ट्रीय राजधानी तक के सफर में अपनाए गए मार्ग का खुलासा हुआ है। X पोस्ट में देखिए पूरा मैप-


  • 11 Nov 2025 4:38 PM

    दिल्ली में ब्लास्ट के बाद नोएडा में अलर्ट

    Delhi Lal Quila Car Blast Live Updates:

    दिल्ली कार विस्फोट की घटना के बाद यूपी के नोएडा में हाई अलर्ट है। नोएडा पुलिस मॉल, शॉपिंग सेंटर, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड सहित प्रमुख स्थानों पर जांच कर रही है। नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि सभी प्रमुख स्थानों पर जांच की जा रही है। बेतरतीब ढंग से चुने गए वाहनों की भी जांच की जा रही है।


  • 11 Nov 2025 4:33 PM

    डॉ. उमर के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया

    Delhi Lal Quila Car Blast Live Updates:

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार चलाने वाले संदिग्ध व्यक्ति के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने गुलाम नबी भट को पुलवामा के कोइल स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया।


  • 11 Nov 2025 3:44 PM

    फॉरेंसिंक सबूत जुटा रहीं जांच एजेंसियां

    Delhi Lal quila Car Blast live Updates:

    लाल किला के पास कार विस्फोट की जांच जारी है। जांच अधिकारी घटनास्थल से फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। आज दोपहर गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली कार विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंप दी।


  • 11 Nov 2025 3:39 PM

    एक और हाई लेवल मीटिंग के लिए गृहमंत्री पहुंचे मंत्रालय

    Delhi Lal quila Car Blast live Updates:

    दिल्ली कार विस्फोट के बाद हाई लेवल मीटिंग का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक और दौर की मीटिंग की अध्यक्षता करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्तव्य भवन स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story