Delhi Lal Quila Blast Live: दिल्ली धमाके के 'मास्टरमाइंड' डॉ उमर का दोस्त सज्जाद अहमद अरेस्ट, NIA कर रही जांच

दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट लाइव अपडेट।
Delhi Car Blast Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। भयानक विस्फोट के कारण आसपास के वाहन भी चपेट में आ गए, जिसकी वजह से 25 लोग घायल हैं। गृह मंत्रालय ने दिल्ली कार विस्फोट मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है। पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी है। दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। भूटान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की धरती से आतंकियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारी जांच एजेंसियां दिल्ली विस्फोट मामले की तह तक जाएंगी और हम दोषियों को बख्शेंगे नहीं।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं-
दिल्ली पुलिस आपातकालीन: 112 (24 घंटे, गुमशुदा व्यक्तियों की रिपोर्ट की जांच की जाएगी)
दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष: 011-22910010 या 011-22910011
एलएनजेपी अस्पताल (जहां ज़्यादातर घायल भर्ती हैं): 011-23233400,
आपातकालीन 011-23239249 (व्यक्तिगत रूप से या फोन पर पूछताछ की जा सकती है)
दिल्ली अग्निशमन सेवा: 101
एम्बुलेंस: 102 या 108
एम्स ट्रॉमा सेंटर (यदि किसी को वहां स्थानांतरित किया गया है): 011-26594405
हाईलेवल सुरक्षा बैठक
दिल्ली के लाल किला के पास ब्लास्ट को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह हाई-लेवल मीटिंग की। जांच में अभी तक पता चला है कि जिस आई-20 कार में धमाका हुआ है, वह हरियाणा की है। इस कार को कई बार खरीदा और बेचा गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।
लाल किला कार ब्लास्ट से जुड़े लाइव अपडेट्स जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
Live Updates
- 11 Nov 2025 7:29 PM
कल भी बंद रहेगा लाल किला मेट्रो स्टेशन
डीएमआरसी की तरफ से जानकारी दी गई है कि कल दिल्ली मेट्रो का लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा। बाकी सभी मेट्रो स्टेशन सही ढंग से चलते रहेंगे।
Service Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 11, 2025
Due to security reasons the Lal Quila Metro Station shall continue to remain closed on 12th of November also.
All other stations are functional as normal.
Please follow our social media channels for further updates. - 11 Nov 2025 5:49 PM
गृहमंत्री ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर अधिकारियों को दिए निर्देश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्हें इस घटना के पीछे के प्रत्येक दोषी की तलाश करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्टशेयर करते हुए लिखा कि अधिकारियों को इस कृत्य में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। अपराधियों को हमारी एजेंसियों की कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा।
Chaired review meetings on the Delhi car blast with the senior officials. Instructed them to hunt down each and every culprit behind this incident. Everyone involved in this act will face the full wrath of our agencies. pic.twitter.com/8UO2PYCvoh
— Amit Shah (@AmitShah) November 11, 2025 - 11 Nov 2025 5:21 PM
दिल्ली बम धमाके में अब तक 5 डॉक्टरों के नाम उजागर
दिल्ली के लाल किला के ठीक सामने हुए बम धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस मामले में अब तक 5 डॉक्टरों का नाम सामने आए हैं।
- सबसे पहले डॉक्टर आदिल अहमद को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।
- इसके बाद बारूद का जखीरा इकट्ठा करने वाले डॉक्टर मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया गया।
- बम धमाके में संदिग्ध हमलावरडॉक्टर उमर मोहम्मद की मौत की आशंका।
- महिला डॉक्टर शाहीना सईद फरीदाबाद से गिरफ्तार। शाहीना को जैश आतंकी संगठन का भारत में महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने जिम्मा सौंपा गया था।
- उमर के दोस्त डॉक्टर सज्जाद को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से हिरासत में लिया, पूछताछ जारी।
- 11 Nov 2025 5:18 PM
डॉक्टर उमर का दोस्त सज्जाद अहमद गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर उमर के दोस्त डॉक्टर सज्जाद अहमद को हिरासत में ले लिया है। उसे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से पकड़ा गया है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वो इस धमाके में शामिल था या नहीं। पुलिस उससे इस मामले में पूछताछ कर रही है।
- 11 Nov 2025 5:02 PM
दिल्ली विस्फोट में हुई मौतों पर अमेरिका, चीन, श्रीलंका ने दुख जताया
Delhi Lal quila Car Blast live Updates:
अमेरिका, चीन, श्रीलंका, मालदीव, इज़राइल, आयरलैंड और नेपाल ने मंगलवार को कहा कि वे भारतीय राजधानी में हुए विस्फोट में हुई दुखद मौतों से बेहद दुखी हैं। इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस घातक विस्फोट पर संवेदना व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए है।
- 11 Nov 2025 4:48 PM
देखिए, विस्फोट में इस्तेमाल i20 कार का 11 घंटे का रूट मैप
Delhi Lal quila Car Blast live Updates:
दिल्ली पुलिस ने उस i20 कार के 11 घंटे के मार्ग का पता लगा लिया है, जिसका उपयोग नई दिल्ली में हुए विस्फोट में किया गया था। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस कार के हरियाणा के फरीदाबाद से राष्ट्रीय राजधानी तक के सफर में अपनाए गए मार्ग का खुलासा हुआ है। X पोस्ट में देखिए पूरा मैप-
PTI INFOGRAPHICS | Delhi Blast: 11-hour route map of the car that was used in the explosion near Red Fort
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
The Delhi Police has traced the 11-hour route taken by the Hyundai i20 car that was used in the blast that has claimed at least 12 lives in New Delhi – revealing the… pic.twitter.com/V98Ll4E0gd - 11 Nov 2025 4:38 PM
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद नोएडा में अलर्ट
Delhi Lal Quila Car Blast Live Updates:
दिल्ली कार विस्फोट की घटना के बाद यूपी के नोएडा में हाई अलर्ट है। नोएडा पुलिस मॉल, शॉपिंग सेंटर, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड सहित प्रमुख स्थानों पर जांच कर रही है। नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि सभी प्रमुख स्थानों पर जांच की जा रही है। बेतरतीब ढंग से चुने गए वाहनों की भी जांच की जा रही है।
#WATCH | Noida Police conducts checking at prominent places, including malls, shopping centres, metro stations, bus stands, following the Delhi car blast incident
— ANI (@ANI) November 11, 2025
DCP Noida Yamuna Prasad says, " We are conducting checks at all prominent places, and also randomly selected… pic.twitter.com/v0beShOD3g - 11 Nov 2025 4:33 PM
डॉ. उमर के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया
Delhi Lal Quila Car Blast Live Updates:
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार चलाने वाले संदिग्ध व्यक्ति के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने गुलाम नबी भट को पुलवामा के कोइल स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया।
VIDEO | Delhi Blast: Police in Pulwama district of Jammu and Kashmir detained the father of the man suspected to be driving the car that exploded near the Red Fort for questioning.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
Ghulam Nabi Bhat was picked up by the police from his residence at Koil in Pulwama.
(Full video… pic.twitter.com/yFZEIs5h5g - 11 Nov 2025 3:44 PM
फॉरेंसिंक सबूत जुटा रहीं जांच एजेंसियां
Delhi Lal quila Car Blast live Updates:
लाल किला के पास कार विस्फोट की जांच जारी है। जांच अधिकारी घटनास्थल से फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। आज दोपहर गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली कार विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंप दी।
#WATCH | Delhi | Investigation is underway into the Red Fort car blast at the incident
— ANI (@ANI) November 11, 2025
The Delhi car blast case has been handed over to the NIA for investigation. pic.twitter.com/Eh0i9LFmPj - 11 Nov 2025 3:39 PM
एक और हाई लेवल मीटिंग के लिए गृहमंत्री पहुंचे मंत्रालय
Delhi Lal quila Car Blast live Updates:
दिल्ली कार विस्फोट के बाद हाई लेवल मीटिंग का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक और दौर की मीटिंग की अध्यक्षता करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्तव्य भवन स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे।
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah arrives at the Ministry of Home Affairs at Kartavya Bhawan to chair another round of security review meeting following the Delhi car blast pic.twitter.com/5WXDghTk37
— ANI (@ANI) November 11, 2025
