Delhi Bhutia Jegah Superstitions: इसे माना जाता है सबसे डरावना भूतिया रोड, कहते हैं कि यहां सफेद साड़ी वाली औरत का रहता प्रकोप?

इसे माना जाता है सबसे डरावना भूतिया रोड, कहते हैं कि यहां सफेद साड़ी वाली औरत का रहता प्रकोप?
X
Delhi Haunted Road Superstition: दिल्ली कैंटोनमेंट रोड जिसे डरावना भूतिया रोड कहा जाता है। लोगों का अंधविश्वास है कि यहां रात को सफेद साड़ी पहने एक औरत आते-जाते लोगों से लिफ्ट मांगती है।

Delhi Haunted Road: आपने दिल्ली के कई किला, हवेली और अन्य जगहों के भूतिया होने के अंधविश्वास के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में एक ऐसा रोड है, जिसके बारे में लोगों का मानना है कि यह भूतिया रोड है। कहने को तो दिल्ली की चकाचौंध पूरी रात रहती है। ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच बसी यह एक स्मार्ट सिटी है और देश की राजधानी भी है। एकदम साफ-सुथरी सड़कों पर निकलने वाले लोगों को अचानक कोई भूत दिखने का भ्रम हो जाए, तो हालत खराब हो जाती है।

मान्यता कि इस रोड पर रहती है सफेद साड़ी वाली औरत

ऐसे ही रिहायशी इलाके में एक रोड है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां सफेद साड़ी वाली औरत रहती है। बहुत से लोगों का कहना है कि दिल्ली का कंटोनमेंट रोड एक भूतिया रोड है। लोगों का अंधविश्वास है कि रात के अंधेरे में यहां एक औरत आते-जाते लोगों से इशारा करके लिफ्ट मांगती है और फिर गायब हो जाती है। इतना ही नहीं यह कार चालकों से लिफ्ट लेती है और कार में बैठते ही दिखाई नहीं देती है।

आखिर कौन है ये औरत?

लोगों का मानना है कि सड़क दुर्घटना में एक औरत की मौत हो गयी थी। इसकी आत्मा को मुक्ति नहीं मिली, जिसके कारण यह सूनसान रास्ते पर भटकती है और लोगों से गुहार लगाती है। कहते हैं कि यह औरत द्वारका सेक्टर 9 के आस-पास भी रहती है। इस जगह पर इसको लोगों ने पीछा करते अनुभव किया है। लेकिन इस बात की पुष्टि किसी ने नहीं की है। हालांकि जो लोग भूतों से डरते हैं, वे इस रास्ते पर जाने से कतराते हैं।

भूतिया रोडों में शुमार है कंटोनमेंट रोड और द्वारका रोड

दिल्ली का कंटोनमेंट रोड और द्वारका सेक्टर 9 का रोड भूतिया जगहों में शुमार है। इन रास्तों पर सफेद साड़ी वाली औरत ने लोगों के मन में डर बिठाया हुआ है। कहते हैं अगर इस औरत को किसी व्यक्ति ने लिफ्ट दे दी तो वह हमेशा के लिए गायब हो जाता है। यदि लिफ्ट ना दे तो उसका एक्सीडेंट हो जाता है और व्यक्ति मर जाता है।

Disclaimer: हरिभूमि इस दावे की पुष्टि नहीं करता। यह खबर केवल लोगों की मान्यता और अंधविश्वास पर आधारित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story