Delhi Buses: दिल्ली की DTC बसों में आग की घटनाओं पर लगेगी रोक! परिवहन मंत्री ने दिए ये आदेश

Delhi Buses Fire Incidents
X

डीटीसी बसों में आग की घटनाओं को लेकर मंत्री पंकज सिंह ने समीक्षा बैठक की।

Delhi Buses: दिल्ली की बसों में आग लगने की घटनाओं को लेकर परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का सुरक्षा ऑडिट करने का निर्देश दिया है।

Delhi Buses: राजधानी दिल्ली में अक्सर सरकारी बसों में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। इन घटनाओं ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक की। इसमें मंत्री पंकज सिंह ने अधिकारियों को सुरक्षा और रखरखाव प्रोटोकॉल को तुरंत मजबूत करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने बस निर्माताओं और बस संचालनकर्ता कंपनियों को निर्देश दिया कि यह पता किया जाए कि बसों में किस वजह से आग लग रही है। इस समस्या का पता लगाकर उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए। जिन निर्माताओं की बसों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, उनके पूरे बेड़े का सुरक्षा प्रोटोकॉल ऑडिट करने के भी निर्देश दिए हैं।

बैठक में दिए ये आदेश

परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बसों की सुरक्षा को लेकर आईआईटी दिल्ली की विशेषज्ञों की समिति ने जो सिफारिशें बताई थीं, उनको सेफ्टी एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा। इसमें उन्नत सुरक्षा रोडमैप पर विशेष जोर देते हुए 200 चार्जिंग साइकिल पार करने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसों की पूरी मेंटेनेंस जांच करना अनिवार्य किया जाएगा। इसके अलावा बैटरी की ओवरहीटिंग की समस्या वाली बसों में लो-वोल्टेज चार्जिंग अपनाने के भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

उठाए जाएंगे ये कदम

  • सीएनजी और इलेक्ट्रिक दोनों बसों का टेक्निकल ऑडिट होगा।
  • लो-वोल्टेज वायरिंग की जांच की जाएगी और उसे मजबूत किया जाएगा।
  • रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम होगा लागू। इसमें बैटरी की सेहत, ओवरचार्जिंग, इन्वर्टर के तापमान की लगातार जांच होगी।
  • बस के इंजन और बैटरी कम्पार्टमेंट में फायर सप्रेशन सिस्टम में सुधार किया जाएगा।
  • 200 से ज्यादा बार चार्ज हो चुकी बसों की पूरी मेंटेनेंस की जाएगी। इन बसों की ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और अन्य तकनीकी जांच जांच करना जरूरी होगा।
  • बैटरी हीटिंग वाली बसों में कम वोल्टेज चार्जिंग अपनाई जाएगी।
  • उन कंपनियों के बसों का सुरक्षा ऑडिट होगा, जिनमें हाल ही में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं।

हाल में हुई थी ये घटनाएं

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के अंदर बसों में आग लगने की 3 घटनाएं सामने आई थीं। इनमें एक सीएनजी और दो इलेक्ट्रिक बसें शामिल थीं। 5 नवंबर को धौला कुआं पर इलेक्ट्रिक बस में आग लगी थी। इससे पहले 10 अक्टूबर को एक सीएनजी बस में आग लगी थी। वहीं, 5 अक्टूबर को मजनू का टीला पर एक इलेक्ट्रिक बस में आग लगने की घटना सामने आई थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story