Delhi Bus Stop: दिल्ली में सिंगापुर-लंदन की तरह बनेंगे बस स्टॉप, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Bus stops to be hi-tech in Delhi
X

दिल्ली में बस स्टॉप बनेंगे हाईटेक।

Delhi Bus Stop: अब दिल्ली में विदेशों की तरह नए डिजाइन पर बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। इनमें डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और रूट नंबर की जानकारी देने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

Delhi Bus Stop To Upgrade: राजधानी दिल्ली में बस स्टॉप (बस क्यू शेल्टर) को ज्यादा बेहतर और आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है। राजधानी में बस स्टॉप को विदेशों की तरह मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस किए जाएंगे। इसके लिए बेंगलुरु, नवी मुंबई, सिंगापुर, लंदन से लेकर चीन तक शहरों में बने के बस क्यू शेल्टर्स के डिजाइन की स्टडी की जा रही है। दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से बस स्टॉप को डिजाइन किया जाएगा।

सरकार का कहना है कि नए बस स्टॉप का डिजाइन इस तरह से तैयार किया जाएगा, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

बस स्टॉप पर क्या मिलेंगी सुविधाएं?
सोमवार को मंत्री पंकज सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें बस क्यू शेल्टर (BQS) को अपग्रेड करने को लेकर चर्चा की गई। इसको लेकर मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि नए बस क्यू शेल्टर्स में LED लाइटिंग और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें यात्रियों को रूट और बस नंबर की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा है कि राजधानी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए DTIDC खास योजना बनाई है। इसके तहत पुराने और जर्जर हो चुके बस स्टॉप की जगह शहरी और ग्रामीण एरिया में नए और मॉडर्न बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे।

दिल्ली में बनेंगे 2800 बस क्यू शेल्टर
जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अभी कुल 4,627 बस क्यू शेल्टर मौजूद हैं। इनमें से 2,021 बस क्यू शेल्टर वर्तमान समय में यात्रियों को सेवाएं दे रहे हैं। दिल्ली सरकार ने अभी पहले चरण में 1,397 नए BQS बनाने का योजना बनाई है। इसके अलावा 1,459 नई जगहों पर आगे चलकर भविष्य में BQS बनाए जाएंगे। इस तरह कुल मिलाकर 2,800 से ज्यादा नए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story