Delhi Bus Accident: दिल्ली में DTC बस ने कई वाहनों को रौंदा, एक ऑटो चालक की मौत

दिल्ली बस हादसे में ऑटो रिक्शा चालक की मौत।
Delhi Bus Accident: राजधानी दिल्ली में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) देवी बस ने कथित तौर पर कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान बस ने एक ऑटो रिक्शा को भी टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ऑटो रिक्शा चालक सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहा था।
मृतक की पहचान शहीद नगर के रहने वाले मोहम्मद हिम के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, बस चालक को कथित तौर पर कोई मेडिकल इमरजेंसी हुई थी। इसके कारण बस बेकाबू हो गया और कई वाहनों को टक्कर मार दी।
'बस चालक को आया मिर्गी का दौरा'
यह हादसा सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, डीटीसी की देवी बस विकास मार्ग से झील खुरंजा जा रही थी। बताया जा रहा है कि जांच में पता चला कि बस चालक को मिर्गी का अटैक आया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ। बस बेकाबू होकर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए ऑटो रिक्शा से जा टकराई।
8 वाहन क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में बस की टक्कर से 8 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। ये वाहन विकास मार्ग पर सड़क किनारे फ्री समानांतर पार्किंग में खड़ी हुई थीं। इससे पहले रविवार को दिल्ली के नरेला में अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 पर झंडा चौक के पास दर्दनाक हादसा हो हुआ था। वहां पर एक्सीडेंट के बाद एक कार में भीषण आग लग गई, जिसके कारण एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार तड़के लगभग 2 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक सफेद रंग की अर्टिगा कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी।
