MCD Bulldozer Action: दिल्ली के गांधी नगर में गरजा MCD का बुलडोजर, अवैध दुकान से लेकर घर तक तोड़े गए

दिल्ली के गांधीनगर में बुलडोजर एक्शन।
Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में इन दिनों बुलडोजर एक्शन को लेकर काफी सियासत हो रही है। इस बीच मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) ने डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू कर दी। MCD की ओर से की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अभी भी जारी है। इसका वीडियो भी सामने आया है। यहां पर सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। MCD के बुलडोजर एक्शन के तहत अवैध दुकानों और घरों को तोड़ा जा रहा है।
क्या बोले MCD के अधिकारी?
गांधी नगर में बुलडोजर एक्शन के दौरान MCD के डिप्टी कमिश्नर बादल सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सोमवार को गांधीनगर वार्ड की पार्षद प्रिया कंबोज और कृष्णा नगर वार्ड के पार्षद संदीप कपूर ने उनसे मुलाकात की। दोनों पार्षदों ने बताया कि इस इलाके मे सड़क पर पर अतिक्रमण की वजह से रोजाना लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। MCD के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि शिकायत में यह भी बताया गया कि यहां पर एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं दिया जाता, जिससे मरीज की जान जोखिम में पड़ सकती है। इसी वजह से डिमोलिशन ड्राइव चलाई जा रही है।
#WATCH | Delhi: MCD Deputy Commissioner Badal Singh says, "Last evening, Priya Kamboj, Gandhinagar Ward Councillor, and Sandeep Kapoor, Krishna Nagar Ward Councillor, met me and informed me about the encroachment on this road and the problems being faced by people on a daily… https://t.co/xWsgBuLFi1 pic.twitter.com/iPlw2Solll
— ANI (@ANI) July 1, 2025
दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी
MCD के डिप्टी कमिश्नर बादल सिंह ने बताया कि डिमोलिशन ड्राइव के तहत सारा अतिक्रमण हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वहां के लोगों से अनुरोध किया गया है कि दोबारा अतिक्रमण न करें। ऐसा करने पर फिर से डिमोलिशन ड्राइव चलाई जाएगी, जिससे उनका सामानों का नुकसान होगा।
