Delhi Bulldozer Action: कालकाजी के भूमिहीन कैंप में चला बुलडोजर, तोड़ी जा रही 1200 झुग्गियां, मौके पर फोर्स तैनात

कालकाजी के भूमिहीन कैंप में चला बुलडोजर
Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। कालकाजी के भूमिहीन कैंप में बुधवार सुबह से ही तोड़फोड़ हो रही है। यह कार्रवाई दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की ओर से की जा रही है, जिसमें 1,200 झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किए गए हैं, जिससे विरोध को रोका जा सके। बुलडोजर एक्शन के दौरान वहां पर दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री जवान भी मौजूद हैं।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने मंजूरी दी थी कि DDA कालकाजी के भूमिहीन कैंप में डिमोलिशन का कार्रवाई कर सकता है। इसके बाद DDA ने भूमिहीन कैंप के निवासियों को नोटिस जारी कर 10 जून तक झुग्गियां खाली करने को कहा था।
नोटिस की डेडलाइन खत्म होने के बाद एक्शन
कालकाजी में भूमिहीन कैंप पर तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोग अपना कब्जा बनाए रखने का दावा नहीं कर सकते हैं, जब तक उनके पुनर्वास के दावों का समाधान नहीं हो जाता है।
इस फैसले के बाद कोर्ट ने DDA को मंजूरी दी थी कि वह अपनी ओर से डिमोलिशन का कार्रवाई कर सकता है। हालांकि यहां के कई परिवारों को फ्लैट भी आवंटित किए जा चुके हैं। इसके बावजूद 1,200 से ज्यादा झुग्गियां बनी हुई थीं। इसके चलते DDA की ओर से बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।
बुलडोजर एक्शन पर सियासत जारी
वहीं, दूसरी ओर बुलडोजर एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमलावर है। AAP की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है, जबकि सरकार का कहना है कि डिमोलिशन की कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है। साथ ही जिन लोगों के अवैध मकान तोड़े जा रहे हैं, उन्हें फ्लैट भी आवंटित किए गए हैं।
Delhi: DDA has started demolishing around 1,200 houses at Govindpuri’s Bhoomiheen Camp after the June 10 eviction deadline pic.twitter.com/07lczIdnWT
— IANS (@ians_india) June 11, 2025
बता दें कि बीते मंगलवार को नेता विपक्ष आतिशी भूमिहीन कैंप के निवासियों से मिलने के लिए पहुंची थी। वहां पर विरोध को बढ़ता हुआ देखकर दिल्ली पुलिस ने आतिशी को डिटेन कर लिया था, हालांकि कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
