Bulldozer Action: दिल्ली के 50 साल पुराने मंदिर के अंदर चला बुलडोजर, कई दुकानें ध्वस्त
दिल्ली के गाजीपुर फार्म इलाके में चला बुलडोजर।
Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सोमवार सुबह-सुबह ही बुलडोजर एक्शन से हड़कंप मच गया। ईस्ट दिल्ली के गाजीपुर स्थित डेयरी फार्म में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) की टीम बुलडोजर एक्शन के लिए पहुंची। इस इलाके में गोपाल कृष्ण मंदिर के बाहर अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिस पर बुलडोजर चलाया गया। मंदिर के बाहर बनी अवैध दुकानों और अन्य स्ट्रक्चर को बुलडोजर से हटाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस मंदिर के बाहर सरकारी जमीन घेरकर मंदिर परिसर में शामिल कर लिया, जिसके बाद वहां पर 15 दुकानें और एक हॉल बना लिया गया था। डूसिब ने इस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की और अवैध ढांचों को मिट्टी में मिला दिया। इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
मंदिर के बाहर बनी थीं अवैध दुकानें
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर के डेयरी फार्म इलाके में बने श्री गोपाल कृष्ण मंदिर के बाहर अवैध दुकानें बनाई गई थीं। इन दुकानों में पशु दवाइयों के मेडिकल स्टोर, चारे की दुकान और भवन निर्माण से जुड़ी सामग्री बेची जा रही थीं। इन दुकानों से मंदिर समिति किराया भी वसूल रही थी। विभाग की इसकी जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई।
Delhi: In Ghazipur's Dairy Farm area, authorities demolished 14 shops and a hall near a 50-year-old temple. The area has been converted into a cantonment-like zone by Delhi Police, with DUSIB overseeing the operation pic.twitter.com/usQrRlr36r
— IANS (@ians_india) September 8, 2025
Watch: Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB) has started demolishing shops and other structures built outside the Gopal Krishna Temple at Dairy Farm in Ghazipur, East Delhi pic.twitter.com/oOWxgOeKsZ
— IANS (@ians_india) September 8, 2025
50 साल पुराना है मंदिर
गाजीपुर के डेयरी फार्म इलाके के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि यह मंदिर लगभग 50 साल पुराना है। इस मंदिर के परिसर में एक मुख्य हॉल था, जिसके पास में एक कमरा था। वहीं, दूसरे हॉल को हवन, पूजा और सामुदायिक समारोह के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
बता दें कि इन दिनों दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
