Delhi Building Collapse: दिल्ली के आजाद मार्केट में ढही 3 इमारतें, 1 की मौत, राहत कार्य जारी

Delhi buildings collapsed in azad market
X

दिल्ली के आजाद मार्केट में इमारत गिरने से एक शख्स की मौत।

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के आजाद मार्केट में इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

Delhi Buildings Collapsed: दिल्ली के आजाद मार्केट में एक तीन इमारतें ढहने से बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार रात करीब 2 बजे तीनों इमारतें अचानक से गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पहचान 46 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। इमारत गिरने से पास में खड़ा एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस, दमकल और NDRF की टीमें राहत बचाव में जुटी हुई हैं। आशंका है कि इमारत के मलबे के नीचे भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है।

NDRF के अधिकारी ने दी जानकारी

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि करीब शुक्रवार तड़के बाड़ा हिंदू राव इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरी। रात करीब 1.56 बजे फायर विभाग की इसकी सूचना मिली।

NDRF अधिकारी ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि आजाद नगर मार्केट में एक इमारत ढह गई है। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुची। रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, जिस दौरान एक शव बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने का काम अभी जारी है।

पहले से जर्जर थी इमारत

बताया जा रहा है कि जो इमारत ढही है, वो काफी ज्यादा खराब हालत में थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story