Delhi Building Collapse: दिल्ली के आजाद मार्केट में ढही 3 इमारतें, 1 की मौत, राहत कार्य जारी
दिल्ली के आजाद मार्केट में इमारत गिरने से एक शख्स की मौत।
Delhi Buildings Collapsed: दिल्ली के आजाद मार्केट में एक तीन इमारतें ढहने से बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार रात करीब 2 बजे तीनों इमारतें अचानक से गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पहचान 46 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। इमारत गिरने से पास में खड़ा एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस, दमकल और NDRF की टीमें राहत बचाव में जुटी हुई हैं। आशंका है कि इमारत के मलबे के नीचे भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है।
Delhi: A building collapsed near Azad Market, North Delhi, around 2 AM, causing panic. One person, 46-year-old Manoj from UP, died. A parked truck was damaged. Shops were on the ground floor. Rescue operations by police, fire brigade, and NDRF continue pic.twitter.com/HIjK52MRXn
— IANS (@ians_india) July 11, 2025
NDRF के अधिकारी ने दी जानकारी
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि करीब शुक्रवार तड़के बाड़ा हिंदू राव इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरी। रात करीब 1.56 बजे फायर विभाग की इसकी सूचना मिली।
NDRF अधिकारी ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि आजाद नगर मार्केट में एक इमारत ढह गई है। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुची। रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, जिस दौरान एक शव बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने का काम अभी जारी है।
Delhi: NDRF Officer (16th Battalion) CPR Choudhary says, "We received information at night that a building had collapsed in Azad Nagar Market. Our team reached the spot immediately. Search operations began at night itself, and one unresponsive body was recovered. The search and… pic.twitter.com/sciblgUhPd
— IANS (@ians_india) July 11, 2025
पहले से जर्जर थी इमारत
बताया जा रहा है कि जो इमारत ढही है, वो काफी ज्यादा खराब हालत में थी। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।
