Delhi Building Collapse: दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में ढही 4 मंजिला इमारत, 14 लोग बचाए

Delhi Building Collapsed
X

दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में ढही 4 मंजिला इमारत।

Delhi Building Collapse: दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में सोमवार देर रात को 4 मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Delhi Building Collapse: राजधानी दिल्ली में एक बार इमारत गिरने की घटना सामने आई है। नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी बस्ती इलाके में सोमवार देर रात को 4 मंजिला इमारत ढह गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय बिल्डिंग खाली थी। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने बगल की इमारत में रहने वाले 14 लोगों को बचा लिया।

इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। इमारत गिरने से कुछ वाहन भी मलबे में फंसे हुए हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर दमकल, पुलिस और बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं।

एमसीडी ने घोषित किया था जर्जर

इमारत के गिरने से कई वाहन मलबे के नीचे दब गए हैं। गनीमत रही कि इमारत के अंदर कोई मौजूद नहीं थी। बताया जा रहा है कि ये इमारत कई सालों से जर्जर हालत में थी, जिसके कारण नगर निगम ने भी इसे असुरक्षित घोषित कर दिया था। हालांकि इसके बावजूद नगर निगम ने समय रहते इस इमारत को नहीं गिराया, जो इस हादसे का कारण बनी।

देर रात हुई घटना

दिल्ली फायर सर्विस को देर रात घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां और बचाव दल मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए पास की इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिसमें से कुछ घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story