Delhi Crime: खुद पर हमला कराकर कर्ज देने वाले को फंसाने की फिराक में था कारोबारी, गिरफ्तार

Real Estate Dealer Arrested in Jafrabad
X

जाफराबाद में रियल एस्टेट कारोबारी गिरफ्तार।

Delhi Crime: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक रियल एस्टेट कारोबारी ने कर्ज से बचने के लिए खुद के कार्यालय पर फायरिंग कराई। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Crime: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक रियल एस्टेट कारोबारी ने खुद ही अपने कार्यालय पर फायरिंग कराई। कहा जा रहा है कि आरोपी के सिर पर कर्ज था और वो कर्ज देने से बचना चाहता था, जिसके कारण उसने खुद पर फायरिंग कराई और इसका इल्जाम कर्ज देने वाले पर लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिकायतकर्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम मोहम्मद अनीश है, जिसने खुद पर हमला करवाकर कर्ज देने वाले को फंसाने की कोशिश की थी। आरोपी के पास से जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद हुई है।

बता दें कि 9 अगस्त यानी रक्षाबंधन वाले दिन दोपहर को मौजपुर के विजय मोहल्ले की गली नंबर 8 में सना पब्लिक स्कूल के पास फायरिंग हुई। मोहम्मद अनीश ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी। अनीश ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि वो एक बिल्डर है। वो दोपहर लगभग 2.30 बजे सना पब्लिक स्कूल के पास, गली नंबर 8 स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उसने देखा कि उसके कार्यालय की खिड़की का कांच टूटा हुआ है। इसके कारण उसे शक हुआ कि गोलीबारी किसी ऐसे व्यक्ति ने की है, जिससे उसने कर्ज लिया हो।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टी टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य चीजों की जांच की। इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। संदिग्ध की पहचान 25 साल के मुर्सलीन के रूप में हुई। पूछताछ में उसने अपनी भूमिका कबूल करते हुए बताया कि वो मोहम्मद अनीश के लिए काम करता है। अनीश ने ही अपने ऊपर फायरिंग कराई थी। इसके लिए बंदूक भी उसने ही मुहैया कराई थी। अनीश के कहने पर ही मुर्सलीन ने एक लड़के का इंतजाम करके फायरिंग कराई। मुर्सलीन के खुलासे के आधार पर फायरिंग करने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके बाद शिकायतकर्ता अनीश से इस बारे में पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उसने एक परिचित से बड़ा कर्ज लिया था। उसने अपने फाइनेंसर को फंसाने और पैसे न चुकाने के लिए झूठी फायरिंग कराई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की कुछ अन्य धाराएं जोड़कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story