Delhi Fraud: दिल्ली में फ्लैट दिलाने का दिया झांसा, बिल्डर ने सब इंस्पेक्टर से की लाखों की ठगी

दिल्ली में फ्लैट का लालच देकर 35 लाख ठगे।
Delhi Fraud: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक सब इंस्पेक्टर को फ्लैट दिलाने का झांसा देकर बिल्डर ने उनसे 35 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि पीड़ित का नाम मो. नसीम खान है। नसीम खान दयालपुर थाने की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में रहते हैं। नसीम दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत हैं।
पुलिस के मुताबिक, नसीम ने बताया कि थाने में ड्यूटी के दौरान उसकी मुलाकात एक लोकल बिल्डर से हुई थी। ये बिल्डर मुस्तफाबाद का रहने वाला था। बिल्डर ने इधर-उधर की बातें करके नसीम को अपने झांसे में फंसा लिया। आरोपी ने बातों के दौरान उससे जान-पहचान बढ़ाई। तभी आरोपी बिल्डर ने बताया कि वह गली नंबर-6 भागीरथी विहार में एक 200 गज का प्लाट बना रहा है। ये प्लाट वह 100-100 गज के अलग-अलग बनाएगा। आरोपी बिल्डर ने नसीम को अपने प्लाट दिखाया और कहा कि यदि वह निर्माण के समय ही एक फ्लैट बुक करा देंगे तो वह 60 लाख का फ्लैट 40 लाख में देंगे। इसे लेने वाले को 20 लाख का फायदा होगा।
सब-इंस्पेक्टर आरोपी के झांसे में आ गया। आरोपी ने एक एग्रीमेंट तैयार किया। इसके बाद नसीम से 5-5 की किश्त में करीब 35 लाख रुपये अपने व ताज मोहम्मद और सद्दाम के अकाउंट में डलवा लिए। आरोपी ने कहा कि वह 15 जनवरी 2025 को इसे तैयार करके उनके हवाले कर देगा। जैसे ही फ्लैट सौंपने की तारीख करीब आने लगी, तो नसीम ने बाकी पैसे लेकर रजिस्ट्री कराने की बात की।
बिल्डर रजिस्ट्री की बात सुनने के बाद आना-कानी करने लगा। नसीम ने शक के आधार पर जांच की, तो पता चला कि जिस बिल्डिंग में वह फ्लैट बनाने की बात कर रहा था, वो आरोपी इमरान उर्फ इंशाअल्लाह नहीं बल्कि किसी और की है। पीड़ित ने उससे अपने पैसे मांगे तो आरोपी ने अपनी बड़ी पहुंच होने और उनको झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगा। परेशान होकर सब-इंस्पेक्टर ने अपने ही थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
