Bomb Threat: दिल्ली में 45 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

दिल्ली में कई कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी।
Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को दिल्ली के 45 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन सभी स्कूलों को बम की धमकी कॉल या ईमेल के जरिए दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। साथ ही जांच टीमें भी स्कूलों में पहुंच गए हैं। सभी स्कूलों के परिसर में गहनता से जांच की जा ही है। वहीं, साइबर टीम स्कूलों को मिले धमकी वाले ईमेल की जांच में जुटी हुई है, जिससे पता चल सके कि मेल किसने और कहां से किए हैं।
एक हफ्ते में चौथे दिन मिली धमकी
दिल्ली में पिछले एक हफ्ते के दिन आज चौथी बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फिलहाल दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। बता दें कि इस स्कूल को पिछले दिनों भी धमकी भरे मेल मिले थे। इससे पहले 14-16 जुलाई के बीच लगातार 3 दिनों तक लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
इन स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह 45 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी के अभिनव पब्लिक स्कूल और द सॉवरेन स्कूल शामिल हैं। वहीं, दिल्ली फायर विभाग ने बताया कि गुरुवार को 9 स्कूलों को कॉल पर बम की धमकी मिली है। इनमें दिलशाद गार्डन स्थित क्वीन ग्लोबल, द्वारका सेक्टर-19 स्थित सेंट थॉमस, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड पब्लिक स्कूल, सावरेन पब्लिक स्कूल, रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल, पुष्पांजलि स्थित गुरुनानक स्कूल, द्वारका सेक्टर 17 स्थित जीडी गोयंका स्कूल, रोहिणी सेक्टर-9 स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।
VIDEO | Several schools in Delhi received bomb threats, triggering panic among the students and their parents. Delhi Police and multiple authorities have launched search and evacuation operations.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2025
Visuals from Sovereign School, Rohini.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/OghT5GdyrI
जांच में जुटी पुलिस
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन सभी स्कूलों को खाली करवा लिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारी ने बताया कि साइबर यूनिट की टीम धमकी वाले ईमेल की जांच कर रही है, जिससे मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके।
