Bomb Threat: दिल्ली सचिवालय-मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू

दिल्ली सचिवालय और मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज को बस से उड़ाने की धमकी।
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां पहले दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं, वहीं अब इस फेहरिस्त में सचिवालय और मेडिकल कॉलेज भी आ गए हैं। मंगलवार को दिल्ली सचिवालय और मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बताया जा रहा है कि यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है।
ईमेल में बताया गया है कि MAMC में करीब 2:45 बजे और दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय में बम विस्फोट किया जाएगा। इस धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ऐसा माना जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट को ईमेल में कहा गया है कि पूरी बिल्डिंग को बम से उड़ा दिया जाएगा। ईमेल के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम स्क्वाड और दमकल की गाड़ियां मोके पर पहुंच गईं और सर्च अभियान जारी है।
Delhi: Maulana Azad Medical College received a bomb threat via email. Following the alert, Delhi Police, bomb squad, and fire brigade teams swiftly reached the spot and began investigations inside the premises. pic.twitter.com/0637vfd75c
— IANS (@ians_india) September 9, 2025
दोनों जगह पुलिस बल तैनात
मामले के बारे में पता लगने के बाद SOP के तहत तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई। दोनों जगह पर बम स्क्वॉड और पुलिस टीम तैनात है। BDDS/BDT टीम MAMC और सचिवालय परिसर में कोने-कोने की जांच कर रही है। एडिशनल DCP सेंट्रल, ACP कमला मार्केट और IP एस्टेट के SHO सचिवालय में मौजूद हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज की जांच IP एस्टेट के ATO कर रहे हैं। फिलहाल साइबर सेल की ओर से ईमेल की जांच करते हुए मामले का पता लगाया जा रहा है।
Delhi: DCP (Central) Nidhin Valsan says, "An email was received in the Dean’s inbox at Maulana Azad Medical College this morning. It highlighted certain political issues in a particular state of India and claimed that a bomb had been placed in the Secretariat, the Chief… pic.twitter.com/bjDJvsKTAB
— IANS (@ians_india) September 9, 2025
DCP निधिन वलसन ने क्या कहा?
DCP निधिन वलसन ने कहा, 'आज सुबह मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के डीन के इनबॉक्स में एक ईमेल आया। इसमें भारत के एक विशेष राज्य के कुछ राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश डाला गया था और दावा किया गया था कि सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय और कॉलेज में बम रखा गया है। इसमें दिल्ली का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया गया था, न ही शहर और न ही दिल्ली के मुख्यमंत्री का संदर्भ दिया गया था। फिर भी, हमने मामले को बहुत गंभीरता से लिया और अलग-अलग टीमें बनाईं।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
