राजधानी में बम का खौफ: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम हमले की धमकी, खाली कराई गईं बिल्डिंग

दिल्ली में कई कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी।
Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस ने गुरुवार को बताया कि द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर समेत 6 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
इनमें प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और द्वारका स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। इन सभी स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया। स्कूल के परिसर में जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बता दें कि इस हफ्ते आज तीसरी बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।
पिछले 4 दिन में से 3 दिन मिली धमकी
दिल्ली के स्कूलों को आए दिन धमकी वाले ईमेल मिल रहे हैं। पिछले 4 दिनों में से गुरुवार को तीसरे दिन बम की धमकी मिली है। इससे पहले 20 अगस्त यानी मंगलवार को 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जबकि 18 अगस्त को 32 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इन सभी स्कूलों में जांच करने पर किसी तरह को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया।
#WATCH | Delhi | Visuals from BGS International Public School, Dwarka Sector 5, which is among the five schools in Delhi that received bomb threats today
— ANI (@ANI) August 21, 2025
Delhi Police and the Fire Department are at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/ppMqGq2byG
ईमेल भेजने वाले की तलाश
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये धमकी वाले कहां से भेजे जा रहे हैं? कौन स्कूलों को इस तरह के मेल आए दिन भेज रहा है? साइबर पुलिस की टीम के साथ ही स्पेशल स्टाफ समेत अन्य कई टीमें मिलकर ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
