Bomb Threat: दिल्ली द्वारका कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी...लेकिन बाद में निकला फर्जी

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका कोर्ट को आज 28 जनवरी बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मामले के बारे में पता लगने पर सुरक्षा कारणों के चलते कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करवा लिया गया। बता दें कि पिछले साल 2025 में 16 अप्रैल को कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और अन्य जांच एजेंसियां के साथ मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद कोर्ट परिसर की छानबीन की गई, फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इसे झूठा घोषित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका कोर्ट के अधिवक्ताओं का कहना है कि आज सुबह 11 बजे के बाद उन्हें कोर्ट परिसर में बम होने की सूचना मिली थी, यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने का दावा किया गया है। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और तुरंत ही परिसर को खाली करवाया गया। सूचना के बाद बम स्क्वायड और अन्य जांच एजेंसियां परिसर की जांच की है, हालांकि किसी संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना नहीं है।
STORY | Dwarka court receives bomb threat via email; turns out hoax
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
The Dwarka court complex here went into a tizzy on Wednesday morning as the area was evacuated following a bomb threat received via email, police said.
READ: https://t.co/KoUWd10JVs pic.twitter.com/5c5WFyEFgw
पहले भी मिली है धमकी
बता दें कि इसस पहले भी 18 नवंबर 2024 को दिल्ली की साकेत, रोहिणी, द्वारका और पटियाला हाउस कोर्ट को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन इस मामले में भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई थी। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल जांच करने की कोशिश कर रही हैं मेल का सोर्स क्या है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
