Delhi College Bomb Threat: दिल्ली में 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में ईमेल निकले फर्जी

दिल्ली में कई कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी।
Delhi College Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्राइवेट स्कूलों के बाद अब दिल्ली के 20 कॉलेजों की बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई। बम की धमकियां दिल्ली यूनिवर्सिटी के 20 से ज्यादा कॉलेज और संस्थानों की मिली हैं। इसमें चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज और मोती लाल नेहरू समेत अन्य कॉलेज शामिल हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने बम और डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ मौके पर पहुंची। सभी कॉलेजों के परिसरों में गहनता से जांच की गई। हालांकि किसी कॉलेज में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस ने तलाशी अभियान के बाद कुछ भी संदिग्ध न पाए जाने पर इन धमकियों को अफवाह करार दिया।
वीपीएन के जरिए भेजे गए ईमेल
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार को लगभग 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले थे। हालांकि कॉलेजों के परिसरों में जांच करने पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी वाले ईमेल में उच्च क्षमता वाले विस्फोटक लगाने और छात्रों को आजादी चाहिए जैसी बातें लिखी थीं। पुलिस को शक है कि ये मेल वीपीएन यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करके भेजे जा रहे हैं।
Around 20 colleges, including Jesus and Mary College in Chanakyapuri, Delhi, received bomb threat emails yesterday. After the investigation, it was declared a hoax. It is suspected that the sender of the email used a VPN: Delhi Police
— ANI (@ANI) August 28, 2025
पिछले हफ्ते 100 से ज्यादा स्कूलों को मिले मेल
ऐसा पहली बार नहीं है, जब दिल्ली में बम की धमकी दी गई है। इससे पहले भी स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। पिछले हफ्ते दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि किसी स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। ये ईमेल वीपीएन के जरिए भेजे गए थे, जिनके डोमेन यूके और कुछ यूरोपीय देशों से जुड़े थे।
वहीं, पिछले साल दिसंबर में पुलिस ने एक छात्र को पकड़ा था, जिसने कथित तौर पर स्कूल को धमकी वाले ईमेल भेजे थे। छात्र ने पुलिस को बताया था कि उसने परीक्षा से बचने के लिए अपने स्कूल में बम की धमकी भेजी थी। हालांकि उसने वीपीएन का इस्तेमाल नहीं किया था, जिससे पुलिस ने आसानी से उसका पता लगा लिया।
