Delhi Car Accident: दिल्ली के वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, 1 की मौत, हिरासत में ड्राइवर

दिल्ली के वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 लोगों को कुचला, 1 की मौत, हिरासत में ड्राइवर
X

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi BMW Accident: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक मर्सिडीज कार ने 3 लोगों को टक्कर मार दी। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

Delhi BMW Accident: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में शनिवार रात एक मर्सिडीज कार ने 3 लोगों को टक्कर मार दी। यह हादसा एंबियंस मॉल के सामने हुआ, जहां पर रात के समय भी आवाजाही बनी रहती है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो लोगों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

मॉल के रेस्टोरेंट कर्मचारी की मौत

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के करीब 2:33 बजे वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन में एक सड़क दुर्घटना की सूचना पीसीआर को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचने पर देखा, तो एक मर्सिडीज जी63 दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली। घटनास्थल पर 23, 35 और 23 साल की उम्र के तीन व्यक्ति घायल अवस्था में पाए गए।

ये सभी एंबियंस मॉल के एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी थे। तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान उत्तराखंड के चमोली निवासी 23 वर्षीय रोहित के रूप में की गई है। वहीं, अन्य 2 घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने चालक को पकड़ा

पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार चालक को हिरासत में ले लिया। कार चालक शिवम (29 साल) नई दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला है। घटना के समय वह अपनी पत्नी और बड़े भाई के साथ वाहन चला रहा था।

शुरुआती जांच में पता चला कि मोड़ के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिसके परिणामस्वरूप कार एक खंभे से टकरा गई, जहां तीनों पीड़ित एक ऑटो स्टैंड पर खड़े थे। कथित तौर पर आरोपी एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। दुर्घटना करने वाली कार शिवम के दोस्त अभिषेक की है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story