BMW Crash: कौन है BMW चलाने वाली महिला गगनप्रीत, जिसकी टक्कर से हुई नवजोत सिंह की मौत

BMW Driver Gaganpreet Arrested
X

बीएमडब्ल्यू चलाने  वाली महिला गगनप्रीत गिरफ्तार।

BMW Crash: रविवार दोपहर को एक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेट्री नवजोत सिंह की मौत हो गई। इस हादसे की आरोपी गगनप्रीत नाम की महिला है, जिसे गिरफ्तार किया गया है।

BMW Crash: रविवार दोपहर को दिल्ली में एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे ने वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेट्री नवजोत सिंह की जान ले ली। बता दें कि नवजोत अपनी पत्नी संदीप के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना और कर्नाटक भवन में भोजन करने के बाद बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सुनीता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के दौरान ये कार गगनप्रीत नाम की महिला चला रही थी। 38 वर्षीय गगनप्रीत 40 वर्षीय परीक्षित मक्कड़ की पत्नी है। दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास जब ये हादसा हुआ, उस समय ये कार गगनप्रीत ही चला रही थी। दोनों पति-पत्नी गुरुग्राम में रहते हैं और लग्जरी प्रोडक्ट्स का कारोबार करते हैं।

बता दें कि 52 वर्षीय नवजोत सिंह वित्त मंत्रालय में बड़े अफसर थे। वो रविवार को अपनी पत्नी संदीप के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा गए थे। यहां प्रार्थना करने के बाद दोनों ने डिनर किया और घर की तरफ चचल पड़े। इसी दौरान गगनप्रीत की BMW कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार बेहद तेज रफ्तार में थी। ऐसे में बाइक को पीछे से टक्कर मारने के बाद कार पलट गई। इस हादसे में नवजोत और संदीप घायल हो गए।

घायल अवस्था में नवजोत और संदीप को एक वैन से अस्पताल लेकर जाया गया। इस दौरान गगनदीप उनके साथ थीं। संदीप ने पुलिस को बताया कि वो बार-बार गगनप्रीत से नजदीकी अस्पताल में ले जाने के लिए कहती रहीं लेकिन वो वैन ड्राइवर से जीटीबी नगर में न्यूलाइफ हॉस्पिटल चलने को कहती रही। ये अस्पताल घटनास्थल से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस अस्पताल में गगनप्रीत के पिता की हिस्सेदारी है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि घटनास्थल से सबूत मिटाने की कोशिश की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story