Delhi Blast: मिल गई दिल्ली धमाके से जुड़ी लाल रंग की इकोस्पोर्ट, फरीदाबाद पुलिस को इस गांव में मिली

दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट लाइव अपडेट।
Delhi Blast Red Ecosport Car: दिल्ली बम धमाके से जुड़ी लाल रंग की संदिग्ध कार बरामद कर ली गई है। लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद पुलिस द्वारा ढूंढी गई है। ये कार खंडावली गांव के पास खड़ी मिली थी। पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया है। दोपहर में ही दिल्ली पुलिस ने इस कार लाल रंग की इकोस्पॉर्ट कार के लिए अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही लोगों से अपील की थी कि अगर ये कार आसपास दिखे, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
डॉक्टर निसार-उल-हसन के कार लेकर फरार होने की थी आशंका
दिल्ली पुलिस के अलर्ट के बाद इस कार की खोज शुरू की गई थी। आशंका है कि इस कार को लेकर अल फलाह यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर डॉक्टर निसार-उल-हसन लेकर भागा था। हालांकि ये कार खंडावली में खाली खड़ी थी। इसके अंदर कोई भी नहीं मिला है। आशंका है कि ये लाल रंग की इकोस्पोर्ट मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़ी है। इसी संदेह में फरीदाबाद पुलिस ने इसे बरामद किया है। फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की इकोस्पोर्ट (EcoSport) कार (नंबर DL 10 CK 0458) को अपने कब्जे में लिया है।
Haryana | Faridabad police have rounded up the red EcoSport DL 10 CK 0458, suspected to be linked to the prime suspect, Dr Umar Un Nabi, in the Delhi blast case. It was found parked near Khandawali village- Police spokesperson https://t.co/tOk6cxw2kp
— ANI (@ANI) November 12, 2025
पुलिस ने कुछ घंटों में ही ढूंढ ली कार
बता दें कि कुछ घंटों पहले ही दिल्ली पुलिस ने इसके लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध, डॉ. उमर उन नबी, से जुड़ी होने के संदेह में लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) कार के लिए अलर्ट जारी किया है। यह संदिग्ध वाहन उमर उन नबी के नाम पर ही पंजीकृत है। इस कार का विवरण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ शेयर किया गया था।
दिल्ली पुलिस ने कार ढूंढने के लिए 5 टीमें की थीं गठित
दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार, दिल्ली धमाके की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस को पता चला कि संदिग्धों के पास हुंडई आई20 (Hyundai i20) के अलावा एक और कार थी। ये कार लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट थी, जिसका नंबर DL 10 CK 0458 है। इस कार को ढूंढने और तलाश करने के लिए अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसे ढूंढने के लिए दिल्ली पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी इस कार के बारे में सूचना देते हुए अलर्ट किया गया है।
