Delhi Blast: बिना नंबर-बिना पहचान इस ऐप पर बनाया अकाउंट, इसी पर चैटिंग करता था आरोपी उमर नबी

Delhi Lal Quila Blast
X

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट।

दिल्ली धमाके को लेकर एक और जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आतंकी उमर उन नबी सेशन ऐप के जरिए चैटिंग किया करता था। इस ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए फोन नंबर या ईमेल आईडी की जरूरत नहीं पड़ती।

Session App Connection with Delhi Blast: दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके ने लगभग 12 लोगों की जान ले ली। वहीं लगभग 2 दर्जन लोग मौत के मुंह में जाते-जाते बचे। इस मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में अब तक दो कार बरामद हो चुकी हैं। वहीं इस दौरान एक मोबाइल ऐप का नाम भी सामने आया है, जिसका नाम है सेशन ऐप।

तुर्की के हैंडलर से इसी ऐप के जरिए बात करता था उमर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि उमर तुर्की के अंकारा में बैठे अपने हैंडलर 'UKasa' (संभावित कोडनेम) के साथ इसी सेशन ऐप के जरिए कॉन्टेक्ट करता था। मार्च 2022 में कुछ लोग भारत से अंकारा गए थे। ऐसे में जब ये ऐप सुर्खियों में आया, तो इसके बारे में सर्च किया गया। पता चला कि भारत में सेशन को अब तक 10 लाख से ज्‍यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। सेशन (Session) एक फ्री, ओपन-सोर्स मैसेजिंग ऐप है।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर फोकस करता है सेशन ऐप

सेशन ऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर फोकस करता है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि यूजर्स को बिना पर्सनल जानकारी शेयर किए सुरक्षित चैटिंग की सुविधा दी जा सके। ये ऐप एंड्रॉइड, iOS, विंडोज, मैक और लिनक्स पर मौजूद है। Session को Session Foundation नामक संस्था ने बनाया है। ये संस्था स्विट्जरलैंड की संस्था है।

आईपी एड्रेस का नहीं चल सकता पता

संस्था की वेबसाइट के अनुसार, यह संगठन इंटरनेट की मूल भावना , गोपनीयता, स्वतंत्रता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए काम करता है। इसका मुख्य मकसद है कि इंटरनेट फिर से वही बने, जहां यूजर अपने डेटा पर नियंत्रण कर सकें। इस ऐप की खासियत ये है कि इस ऐप को डाउनलोड कर यूज करने के लिए किसी सिम, फोन नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत नहीं होती है। साथ ही इसमें आईपी एड्रेस भी पता नहीं चलता। इसके लिए Lokinet onion routing तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story