Delhi Blast Probe: ड्रोन हमले का था प्लान... NIA ने कश्मीरी युवक को पकड़ा, पूछताछ में खुले राज

NIA ने आतंकी उमर के साथी दानिश को गिरफ्तार किया।
Delhi Blast Probe: दिल्ली ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) लगातार कार्रवाई कर रही है। एनआईए ने आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर उन नबी के एक और प्रमुख सहयोगी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कश्मीर के रहने वाले जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश के रूप में की गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच दानिश को दिल्ली लाया गया।
पूछताछ के दौरान दानिश ने कई बड़े खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि ये आतंकी मॉड्यूल हमास की तर्ज पर ड्रोन और छोटे रॉकेट बनाकर भारत में बड़े हमले की तैयारी कर रहा था। इस मॉड्यूल ने ड्रोन को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की भी कोशिश की थी।
एनआईए ने क्या बताया?
आतंकी उमर के साथी दानिश की गिरफ्तारी को लेकर एनआईए ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें कहा गया कि एनआईए की जांच से पता चला है कि जासिर ने कथित तौर पर ड्रोन में बदलाव करके और घातक कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने की कोशिश करके आतंकी हमले करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी। इस कार बम विस्फोट में 10 लोग मारे गए थे और 32 लोग घायल हुए थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को दो घायलों ने एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
NIA Arrests Another Key Associate of the Terrorist who Carried out Red Fort Area Car Bomb Blast pic.twitter.com/OMkhwbRddu
— NIA India (@NIA_India) November 17, 2025
उमर के साथ रची थी साजिश
एनआईए ने बताया कि जासिर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड का रहने वाला है। वह हमले के पीछे एक सक्रिय सह-साजिशकर्ता था और उसने आतंकवादी उमर उन नबी के साथ मिलकर इस आतंकी नरसंहार की योजना बनाई थी।
एनआईए बम विस्फोट के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। आतंकवाद-रोधी एजेंसी की कई टीमें कई सुरागों का पता लगा रही हैं और आतंकी हमले में शामिल हर एक व्यक्ति की पहचान करने के लिए राज्यों में तलाशी ले रही हैं।
ड्रोन से हमले की थी तैयारी
बताया जा रहा है कि आतंकी उमर के साथी दानिश ने ड्रोन को मॉडिफाई करने और रॉकेट बनाने में तकनीकी मदद दी थी। यह मॉड्यूल भीड़भाड़ वाली जगहों पर बम विस्फोट करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की तैयारी में जुटा हुआ था। यह हमास और आईएस जैसे आतंकी संगठनों की ओर से सीरिया, इराक, इजरायल और अफगानिस्तान में अपनाए जाने वाले मॉडल की तरह था। ये मॉड्यूल उसी मॉडल को कॉपी करने की कोशिश कर रहा था।
VIDEO | J&K: NIA arrests Jasir Bilal Wani, the key associate of Umar Nabi, the suicide bomber in Delhi blast. Visuals are from his residence in Anantnag.#DelhiBlast #NIA #JasirBilalWani #UmarNabi #Anantnag #JammuAndKashmir pic.twitter.com/JZorpNFEwm
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2025
आमिर को एनआईए रिमांड पर भेजा गया
इस मामले में उमर के कश्मीरी दोस्त आमिर रशीद अली को भी गिरफ्तार गया है। उसी के नाम पर धमाके में इस्तेमाल आई20 कार रजिस्टर्ड थी। सोमवार को एनआईए ने आमिर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद अदालत ने उसे 10 दिनों के लिए एनआईए की रिमांड पर भेज दिया। अब 10 दिनों तक एनआईए आरोपी आमिर से कड़ी पूछताछ करेगी, जिसमें बड़े राज खुल सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
