Delhi Blast Probe: दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA का एक्शन, अल-फलाह विवि का छात्र बंगाल से गिरफ्तार

Delhi Blast Probe, Delhi Blast, NIA, Al Falah University
X

दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के छात्र को बंगाल से गिरफ्तार किया।

Delhi Blast Probe: दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े मामले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के छात्र निसार को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए की टीम ने उसे पश्चिम बंगाल के दालखोला से गिरफ्तार किया।

Delhi Blast Probe: दिल्ली ब्लास्ट मामले में तेजी से जांच की जा रही है। इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल से एक छात्र को गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले के दालखोला का रहने वाला है। उसकी पहचान निसार आलम के रूप में की गई है, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। निसार और उसका परिवार काफी समय से पंजाब के लुधियाना में बसे हुए हैं। हालांकि, उसका पैतृक घर अभी भी दालखोला में है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, जांच में पता चला कि निसार इसी हफ्ते की शुरुआत में अपनी मां और बहन के साथ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने दालखोला आया था। एनआईए के अधिकारियों ने दालखोला में आलम के मोबाइल टावर लोकेशन को ट्रैक किया और इसके बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी शुक्रवार को दालखोला पहुंचे और आखिरकार उसी दिन उसे गिरफ्तार कर लिया।

मेडिकल छात्र से पूछताछ

अधिकारियों ने बताया कि आलम को गिरफ्तार करने के बाद पहले उसे स्थानीय इस्लामपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। स्टेशन में उसे कुछ घंटे तक पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर आया जा सकता है।

दालखोला के कोनाल गांव के स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आलम का परिवार कुछ समय पहले लुधियाना चला गया था, फिर भी वो अपने पैतृक घर में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क में थे।

शुक्रवार को पकड़े गए 3 लोग

लाल किले के पास हुए आतंकी हमले से जुड़े मामले में संदिग्ध लोगों की धरपकड़ जारी है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। इनमें दो अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर शामिल हैं, जिनकी पहचान मुस्तकीम और मोहम्मद के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनआईए की टीम की सहायता से नूंह से अल फलाह विश्वविद्यालय के दोनों डॉक्टरों को हिरासत में लिया है।

10 नवंबर को हुआ था धमाका

बता दें कि 10 नवंबर (सोमवार) की शाम करीब 6:52 बजे दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस ब्लास्ट से जुड़े मामले में हरियाणा स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आया।

पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस का कई बार दौरा किया। यूनिवर्सिटी के 52 डॉक्टरों से पूछताछ की जा चुकी है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉ. मुजम्मिल शकील, डॉ. शाहीन सईद और डॉ. उमर मोहम्मद के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इन डॉक्टरों पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल को चलाने का शक है। इनमें से एक डॉ. उमर की लाल किला कार ब्लास्ट में मौत हो चुकी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story