Delhi Blast: आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल के घर मिलीं तबाही की मशीनें, आटा चक्की से पीसता था बारूद

मुजम्मिल की निशानदेही पर आटा चक्की मशीन बरामद।
Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले में एनआईए टीम एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही है। खुलासा हुआ है कि आतंकी डॉक्टरों ने फरीदाबाद में अमोनियम नाइट्रेट का 3 हजार किलो का जखीरा गांव के गोपनीय ठिकानों पर इकट्ठा किया था। साथ ही इस उर्वरक को पीसकर बारूद बनाते थे। ऐसा करने के लिए आटा चक्की भी लगा रखी थी। आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल के घर आटा चक्की की मशीनें मिली हैं। एजेंसियों को शक है कि आरोपी इन्हीं मशीनों के इस्तेमाल से तबाही का सामान तैयार करते थे।
बता दें कि एनआईए की टीम ने बुधवार की देर रात फरीदाबाद के गांव धोज में छापेमारी की। इस दौरान एक टैक्सी ड्राइवर के घर से आटा चक्की और कुछ इलेक्ट्रिकल मशीन बरामद कीं। आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल इस आटा चक्की का इस्तेमाल धोज में किराए पर लिए उसके कमरे में करता था। 9 नवंबर को जम्मू कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस ने यहां से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक बरामद किया था।
जानकारी के अनुसार, मुजम्मिल उस किराए के कमरे में यूरिया को आटा चक्की से पहले बारीक पीसता था। इसके बाद उसे इलेक्ट्रिकल मशीन से उसको रिफाइन कर इकट्ठा करता था। इसके साथ ही केमिकल भी तैयार करता था। एनआईए की टीम ने उस टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, जहां डॉक्टर मुजम्मिल की आटा पीसने वाली चक्की रखी थी। एनआईए की टीम ने डॉक्टर मुजम्मिल से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वो काफी समय से यूरिया से अमोनियम नाइट्रेट को रिफाइंड करने के लिए आटा पीसने वाली चक्की का इस्तेमाल करता था। उसकी निशानदेही पर बुधवार रात टैक्सी ड्राइवर के घर पर छापेमारी की गई। इसके बाद इन मशीनों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, टैक्सी ड्राइवर मूल रूप से पलवल के असावटी गांव का रहने वाला है। टैक्सी ड्राइवर 20 साल से धोज गांव में अपनी बहन के घर पर रहता है। वो सैनिक कॉलोनी स्थित छोटे बच्चों के स्कूल के लिए कैब चलाता है। NIA की पूछताछ में टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि लगभग 4 साल पहले उसके छोटे बेटे के ऊपर गर्म दूध गिर गया था। वो उसे गंभीर हालत में अल-फलाह मेडिकल अस्पताल लेकर गया था। वहां डॉक्टरों ने उसके बेटे का इलाज किया। तब से वह डॉक्टर मुजम्मिल के समपर्क में आया। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकात होने लगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
