Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले में बड़ा खुलासा, मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड नहीं पत्नी है शाहीन

शादीशुदा थे मुजम्मिल और शाहीन।
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला धमाका मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। आरोपी गिरफ्तार संदिग्ध मुजम्मिल अहमद गनई ने जांच एजेंसियों को जानकारी दी है कि सहआरोपी शाहीन सईद उसकी गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि उसकी पत्नी है। बता दें कि पहले ये कहा जा रहा था कि शाहीन सईद मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुजम्मिल ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि सितंबर 2023 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास की एक मस्जिद में मुजम्मिल और शाहीन ने निकाह किया था। इस निकाह में शरिया कानून के तहत महर की राशि 5000-6000 रुपए निर्धारित की गई थी। इसके बाद ये साफ हो गया है कि शाहीन ने मुजम्मिल को भारी मात्रा में पैसे क्यों मुहैया कराए।
शाहीन ने की थी मुजम्मिल की मदद
जांच के अनुसार, शाहीन ने साल 2023 में मुजम्मिल को हथियार खरीदने के लिए लगभग 6.5 लाख रुपये दिए थे। साल 2024 में उमर को फोर्ड इकोस्पोर्ट कार खरीदने के लिए 3 लाख रुपये का लोन दिया। कुल मिलाकर, जैश-ए-मोहम्मद के इस मॉड्यूल को शाहीन ने हथियारों और विस्फोटकों की खरीद के लिए 27 से 28 लाख रुपये उपलब्ध कराए। कुल मिलाकर, जैश-ए-मोहम्मद के इस मॉड्यूल को शाहीन ने हथियारों और विस्फोटकों की खरीद के लिए 27 से 28 लाख रुपये उपलब्ध कराए। पूछताछ में शाहीन ने इन धनराशियों को 'जकात' यानी धार्मिक दान के रूप में पेश किया था।
आरोपी शोएब गिरफ्तार
इतना ही नहीं एनआईए ने दिल्ली धमाके की साजिश की जांच के दौरान सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। बीते दिन एनआईए ने फरीदाबाद के धौज निवासी शोएब को गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने 10 नवंबर को हुए हमले से ठीक पहले उमर को रहने के अपनी साली के घर में किराए पर कमरा दिलाया था। साथ ही दिल्ली धमाके के लिए और अन्य चीजों के लिए सामान लाने में समर्थन देता था।
