Delhi Blast: ED की रडार पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी...फंडिंग की जांच के आदेश, फोरेंसिक ऑडिट भी होगा

दिल्ली लाल किला धमाका से जुड़ी हर अपडेट।
Delhi Lal Quila Blast: दिल्ली के लाल किले के पास कार में धमाका करने वाले आतंकी की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, धमाके वाली आई20 कार को डॉक्टर उमर उन नबी ही चला रहा था। डीएनए जांच में इसकी पुष्टि हुई है। जांच टीमों को ब्लास्ट वाली कार से उमर के दांत, हड्डियां, खून लगे कपड़े के टुकड़े और पैर का हिस्सा मिला था, जो स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंसा हुआ था। इन सभी सैंपल की जांच की गई, दो डॉ. उमर की मां के डीएनए से मैच हो गए।
इस बीच दिल्ली धमाके का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस 10 सेकंड के वीडियो में देखा गया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के ट्रैफिक सिग्नल पर 20 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी थीं। शाम करीब 6:51 बजे सिग्नल ग्रीन हुआ और गाड़ियां धीरे से आगे बढ़ीं। इसी दौरान आई20 कार में धमाका हो गया। यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के वाहनों के परखच्चे उड़ गए। आसमान में आग की लपटें उठती दिखाई दीं।
केंद्र सरकार ने माना आतंकी घटना
भारत सरकार ने लाल किले के पास हुए धमाके को आतंकी घटना माना है। बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया। दिल्ली में हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ कि कार में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया गया था। धमाके के समय कार ट्रैफिक सिग्नल के पास थी।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने जिस रेड कार को लेकर अलर्ट जारी किया था, वह कार फरीदाबाद के खंदावली गांव में लावारिस हालत में मिली। जांच में पता चला कि ये वही रेड फोर्ड इको स्पोर्ट कार है, जो दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्धों द्वारा लाई गई थी।
दिल्ली धमाके से जुड़ी सारी अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
Live Updates
- 13 Nov 2025 4:45 PM
CFSL की टीम ने जब्त की रेड इको स्पोर्ट कार
Delhi Lal Quila Blast Live Updates:
सीएफएसएल की एक टीम ने दिल्ली कार विस्फोट से जुड़ी एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी को जब्त कर लिया है। यह गाड़ी खंडाबाली गांव से ली गई थी।
VIDEO | Faridabad, Haryana: A CFSL team tows away a red Ford EcoSport suspected to be linked to the Delhi car blast. The vehicle was taken from Khandabali village.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/51amRM01RM - 13 Nov 2025 3:49 PM
अल फलाह यूनिवर्सिटी में मिली ब्रेजा कार की जांच जारी
Delhi Lal Quila Blast Live Updates:
जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा धौज स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में एक संदिग्ध ब्रेजा कार की जांच की जा रही है।
Delhi terror incident | A suspicious Brezza car at Al-Falah University, Dhauj, is being investigated by Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) November 13, 2025
(Source: Faridabad Police) pic.twitter.com/lkFDFzwAaG - 13 Nov 2025 3:12 PM
अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची दिल्ली-हरियाणा पुलिस
Delhi Lal Quila Blast Live Updates:
हरियाणा पुलिस अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ओखला में स्थित हेड क्वार्टर में पहुंची है। फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस वहां पर गई है। डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद और डॉक्टर उमर का अल फलाह यूनिवर्सिटी से संबंध है। पुलिस इन डॉक्टरों के बारे में जानकारी लेने और उनसे जुड़े दस्तावेज के लिए अलफलाह यूनिवर्सिटी के हेड क्वार्टर पहुंची है।
#WATCH | Delhi terror blast case | Teams of Haryana Police and Delhi Police arrive at Al-Falah University Headquarters in Delhi's Okhla. pic.twitter.com/8BHeI8Dz00
— ANI (@ANI) November 13, 2025 - 13 Nov 2025 2:27 PM
हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रो. डॉ. फारूक को हिरासत में लिया गया
Delhi Lal Quila Blast Live Updates:
दिल्ली पुलिस ने हापुड़ स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. फारूक को हिरासत में लिया है। वह जीएस मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग में तैनात हैं। जम्मू निवासी डॉ. फारूक ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की है। फारूक को एक आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के संदेह में हिरासत में लिया गया है।
- 13 Nov 2025 2:20 PM
ED की रडार पर अल फलाह यूनिवर्सिटी
Delhi Lal Quila Blast Live Updates:
हरियाणा के धौज स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर में आ गया है। 10 नवंबर को दिल्ली में हुए बम धमाकों के सिलसिले में यूनिवर्सिटी का फोरेंसिक ऑडिट किया जाएगा। ईडी विश्वविद्यालय के वित्तीय लेन-देन की जांच करेगा, जिसमें दिल्ली बम धमाकों से जुड़े संभावित लेन-देन भी शामिल हैं। इसके अलावा अन्य जांच एजेंसियां भी संभावित आतंकी फंडिंग कनेक्शनों की जांच कर सकती हैं।
- 13 Nov 2025 2:16 PM
अल फलाह यूनिवर्सिटी को NAAC ने भेजा शोकॉज नोटिस
Delhi Lal Quila Blast Live Updates:
फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी को एनएएसी द्वारा शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर झूठी मान्यता प्रदर्शित की है।
Delhi terror blast case | National Assessment and Accreditation Council (NAAC) issued a show-cause notice to Al-Falah University in Faridabad for displaying false accreditation on its website.
— ANI (@ANI) November 13, 2025
The notice reads, "... It is brought to the notice of NAAC that the Al-Falah… pic.twitter.com/Wze75uqUmM - 13 Nov 2025 1:07 PM
आतंकी उमर का नया वीडियो आया सामने
Delhi Lal Quila Blast Live Updates:
दिल्ली आतंकी विस्फोट मामला में मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में बदरपुर टोल प्लाजा पर सफेद रंग की हुंडई आई20 कार दिखाई दे रही है। यह कार सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट में शामिल थी।
VIDEO | Delhi terror blast case: CCTV visuals show the white Hyundai i20 car at the Badarpur Toll Plaza. The car was involved in blast near Red Fort on Monday evening.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2025
(Source: Third Party)#Redfort #Delhiblast
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/UxKAxjqNje - 13 Nov 2025 12:59 PM
अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग खत्म
Delhi Lal Quila Blast Live Updates:
दिल्ली धमाके को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की आपातकालीन हाई-लेवल बैठक खत्म हो गई। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस बैठक में आईबी प्रमुख, एनआईए डीजी, दिल्ली पुलिस आयुक्त, गृह सचिव सहित गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
- 13 Nov 2025 12:45 PM
कानपुर मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी विभाग की HoD थी शाहीन
Delhi Lal Quila Blast Live Updates:
विस्फोट मामले की एक आरोपी डॉ. शाहीन सईद कानपुर मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष रही थी। वह , 1 सितंबर 2012 से 31 दिसंबर 2013 तक इस पद पर रही। साल 2012 में, डॉ. शाहीन सईद ने कानपुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते ही अपना मेडिकल फॉर्म जमा कर दिया। इसके बाद, शाहीन 2013 तक कानपुर मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत रही। बाद में उसका ट्रांसफर कन्नौज मेडिकल कॉलेज कर दिया गया।
Delhi terror blast case | One of the accused of the blast case, Dr Shaheen Saeed, served as the Head of the Department of Pharmacology from September 1, 2012, to December 31, 2013, at Kanpur Medical College. In 2012, Dr Shaheen Saeed submitted her medical form upon joining Kanpur… pic.twitter.com/UiYYVFtSRx
— ANI (@ANI) November 13, 2025 - 13 Nov 2025 12:40 PM
दिल्ली विस्फोट को लेकर अमित शाह के हाई लेवल मीटिंग
Delhi Lal Quila Blast Live Updates:
दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग शुरू हुई। इस बैठक में गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अफसर और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
