Delhi Blast: दिल्ली धमाके की जांच करेंगे NIA के एडीजी विजय सखारे, टीम में होंगे 10 अधिकारी

NIA Team in Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच गृहमंत्री अमित शाह ने एनआईए को सौंप दी है। एनआईए टीम का गठन किया जा चुका है और इसकी जिम्मेदारी NIA के एडीजी विजय सखारे को दी गई है। विजय सखारे के नेतृत्व में बनाई गई टीम इस हाई प्रोफाइल केस की गुत्थी सुलझाने के साथ ही गुनहगारों को पकड़ेगी। इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए एनआईए ने स्पेशल 10 अफसरों की टीम तैयार की है। इसमें आईजी, 2 डीआईजी, तीन एसपी और बाकी डीएसपी स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
कौन हैं एनआई के एडीजी विजय साखरे?
विजय सखारे 1996 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं। वे एनआईए में इंस्पेक्टर जनरल पद पर भी कार्यकत हैं। सितंबर 2025 में उन्हें एनआईए में एडीजी पर की जिम्मेदारी दी गई थी। बता दें कि दिल्ली बम धमाके में अब तक पहलगाम, जम्मू-कश्मीर, फरीदाबाद, सहारनपुर और अनंतनाग तक का कनेक्शन सामने आया है। वहीं एनआईए आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की जांच करती है। इसके कारण दिल्ली बम धमाके की जांच भी एनआईए को सौंपी गई है।
एनआईए अधिकारियों की बैठक
बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किले के पास धमाका हुआ। मंगलवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई और इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी। बुधवार सुबह एनआईए डीजी और आईबी चीफ की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पूरे मुद्दे और आगे की जाने वाली कार्रवाई पर चर्चा हुई। NIA की टीम दिल्ली पुलिस, जम्मू कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस से अब तक इकट्ठे किए गए सबूत लेगी। जैश ए मोहम्मद के इस टेरर मॉड्यूल की तमाम केस डायरी भी अपने कब्जे में लेगी। इस जांच में यूपी एटीएस से भी सहयोग लिया जाएगा।
आतंकी डॉक्टरों के टेरर मॉड्यूल से जुड़े सभी पहलुओं की होगी जांच
आतंकी डॉक्टरों के टेरर मॉड्यूल से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। इस बारे में भी जांच की जाएगी कि फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल की फंडिंग कौन कर रहा था? साथ ही एनआईए के सामने ऑपरेशन के मास्टरमाइंड का खुलासा करने की भी जिम्मेदारी होगी। हालांकि कहा जा रहा है कि इस पूरे धमाके का मास्टरमाइंड उमर था, जो धमाके के दौरान कार में था। इसके बावजूद एनआईए हर एंगल से जांच करेगी।
