Delhi Blast: अल-फलाह के 2 और डॉक्टर गिरफ्तार, NIA की रेड के बाद हो रही पूछताछ

अल फलाह यूनिवर्सिटी में एनआईए की पूछताछ।
Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को फरीदाबाद के धौज गांव में बड़ी कार्रवाई की। यहां एजेंसियों ने शब्बीर नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की। एजेंसियों ने वहां से एक ग्राइंडर जब्त किया है। इस मामले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े दो और डॉक्टरों से भी पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि ये डॉक्टर्स कोई और नहीं बल्कि डॉ. जुनैद यूसुफ और डॉ. नासिर राशिद हैं। एजेंसियां इनसे कई अहम सवाल कर रही हैं।
हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये कार्रवाई किस मामले से जुड़ी है। लेकिन ये आशंका जताई जा रही है कि ये पूछताछ दिल्ली धमाके से जुड़ी हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि जांच टीम कुछ संदिग्ध गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटा रही है। वहीं ये भी खबर है कि हरियाणा पुलिस अल-फलाह यूनिवर्सिटी भी पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में कार ब्लास्ट और 3 राज्यों में फैले व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की जांच कई एजेंसियां मिलकर कर रही हैं। इसी बीच फरीदाबाद पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी की गतिविधियों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। हाल ही में यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टरों से एनआईए समेत कई एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां एक कैब ड्राइवर, एक मौलवी और एक उर्दू टीचर से भी जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, विशेष जांच दल में दो असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, एक इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। ये टीम यूनिवर्सिटी की एक्टिविटीज पर एक पूरी रिपोर्ट तैयार कर रही है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि फरीदाबाद में अल फलाह यूनिवर्सिटी के मामलों की जांच के लिए एक SIT बनाई गई है। सभी पहलुओं पर गौर कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि वे इस बात की जांच करें कि विश्वविद्यालय आतंकवाद का गढ़ कैसे बना? जानकारी के अनुसार, एजेंसियों के रडार पर अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 200 से ज्यादा डॉक्टर हैं। कुछ स्टॉफ से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस को ये भी पता चला है कि धमाके वाले दिन कई डॉक्टर्स इस यूनिवर्सिटी को छोड़कर चले गए थे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
